Thursday, September 19, 2024
धार्मिक

सावन में भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के ये 4 उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से नोट गिनते- गिनते थक जाएंगे… 

Kuber Dev Puja Niyam : शायद कोई विरला ही होगा जिसे धन-समृद्धि अच्छी नहीं लगती हो. इंसान अपने जीवन में खुशियों से भरने के लिए हरसंभव प्रयास करता है. चूंकि आज के समय में खुशियों का सीधा तात्पर्य है इंसान की धन दौलत से तो इंसान अपने जीवन काल में धन दौलत कमाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता है लेकिन फिर भी परिणाम कई बार वहीं ढाक के पात होता है तो ऐसे लोगों को सावन के पवित्र महीने में धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के लिए ये 4 उपाय निश्चित रूप से करना चाहिए भाग्य चमकने देर नहीं लगेगी.

See also  आज का दिन मेष, कुंभ राशि वालों के लिए काफी विशेष साबित होने की संभावना है...

हिन्दू धर्म में शास्त्रों में बताया गया है कि धन-समृद्धि पाने के लिए मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान कुबेर की भी विधि-विधान से पूजा अर्चना करनी चाहिए. पूजा करने का इससे दोगुना फल मिलता है. मान्यताओं के अनुसार भगवान कुबेर को हिन्दू धर्म में धन का देवता माना जाता है. मालूम हो कि भगवान कुबेर देवो के देव महादेव के द्वारपाल और यक्षों के राजा भी हैं. साथ ही भगवान कुबेर को लोक यानी संसार का रक्षक भी माना गया है. 

भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए इन 4 उपाय को करने से घर में धन-समृद्धि का आवागमन होने लग जाता हैं. 

See also  आज बन रहा है अति शुभ योग, सावन के पहले रविवार पर आज इन 5 राशि वालों की खुलेगी किस्मत... 

1. शास्त्रों के अनुसार भगवान कुबेर वहीं पर निवास करते हैं, जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है. साथ ही घर की उत्तर दिशा में एक्वेरियम रखने से जातक पर भगवान कुबेर की कृपा बरसती है.

2. वहीं शास्त्रों में ये भी बताया गया है कि घर में धातु का कछुआ रखना काफी शुभ होता है. कछुआ का मुख उत्तर दिशा की ओर  करके रखना चाहिए. 

3. इसके अलावा, घर में रखी जाने वाली तिजोरी की दिशा का भी धन-समृद्धि से गहरा संबंध होता है. इसीलिए तिजोरी को जब भी खोला जाए तिजोरी का दरबाजा हमेशा उत्तर दिशा में ही खुलना चाहिए. 

See also  Rakshabandhan Holiday : बॉस ने रक्षाबंधन की छुट्टी मांगने पर की दादागीरी, कहा काटी जाएगी 7 दिन की सैलरी, हुई कंपनी की चारो तरफ थू-थू... 

4. भगवान कुबेर का आशीर्वाद पाने के लिए घर में कुबेर यंत्र लगाना भी शुभ माना जाता है.