Live News : पीएम मोदी के नाम पर NDA की बैठक में लगी मुहर, आज ही शाम 7.30 बजे राष्ट्रपति से मिलकर करेंगे सरकार बनाने का दावा… 

nda meeting

लोकसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होने के बाद आज राजधानी दिल्ली में NDA और INDIA के घटक दलों की बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है। मालूम हो कि पहले एनडीए की बैठक हुई उसके ठीक बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हुई है। मालूम हो कि लोकसभा के सभी 543 निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग ने अंतिम परिणाम जारी कर दिये हैं, जिस के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है। 

गौरतलब हो कि लोकसभा में कुल 543 सदस्य हैं, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के सूरत से निर्विरोध निर्वाचित होने के कारण 542 सीटों के लिए ही मतगणना हुई। आज यानी बुधवार 5 जून को चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए अंतिम परिणाम के अनुसार NDA ने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है इसलिए लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाने जा रहे हैं। 

See also  Kangana Ranaut News : Kangana Ranaut थप्पड़ कांड में अब सोना मोहपात्रा, विशाल ददलानी पर भड़कीं, कहा- देश का पैसा... 

मालूम हो कि एनडीए की मीटिंग खत्म हो चुकी है, मीटिंग में निर्विरोध रूप से नरेंद्र मोदी को नेता चुना जा चुका है जिसके बाद अब सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आज शाम 7.30 बजे एनडीए के नेता राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने की तैयारी में जुटे।