बिना किसी शोर-शराबा के इस 7 सीटर कार ने 10000 से भी ज्यादा बिक्री की, कीमत है मात्र ₹5.27 लाख…

Maruti Suzuki 7 seater car

Maruti Suzuki : जुलाई 2023 में मारुति सुजुकी को 10% की ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा था। मालूम हो कि पिछले साल यानी कि 2023 में कंपनी को तकरीबन अपने सभी सेगमेंट में गिरावट झेलना पड़ा था। यहां तक मामूली ही सही लेकिन वैन सेगमेंट में भी कंपनी को गिरावट मिली थी। चूँकि इस सेगमेंट में मारुति के पास ईको है जो कि अपने सेमगेंट के बेताज बादशाह कहलाता है। इसीलिए ठीक एक साल के बाद जुलाई 2024 में ईको की ग्यारह हजार से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई। 

हालांकि पिछले साल 2023 में गिरावट के बाद भी जुलाई के महीने में इसी कार की बिक्री का आंकड़ा 12 हजार से भी अधिक यूनिट का था। मतलब कि अगर ईयरली बेसिस पर देखा जाये तो इस कार की 121 यूनिट पिछले साल की तुलना में इस साल कम बिकीं। मालूम हो कि मारुति की ये एक ऐसी कार है जिसका जिक्र ज्यादा नहीं होता है, लेकिन बिक्री के सामले में ये कार कई दूसरी कारों पर भारी पड़ती आई है।

मालूम हो कि ईको एक यूटिलिटी कार है, जिसे उपभोक्ता 5, 6 और 7 सीटर फॉर्मेट में अपने हिसाब से खरीद सकते हैं।मालूम हो कि इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत तकरीबन 5.32 लाख रुपए है। ईको की विशेषता हालांकि क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स नहीं है, लेकिन मारुति ने नई ईको को अपडेट के साथ थोड़ा मॉर्डन तो बना ही दिया है। अब ईको को एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल रहा है।