MG Astor facelift Previewed : अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई एमजी एस्टर (जेडएस) से उठाया गया पर्दा, भारत में लॉन्चिंग लेकर क्या है अपडेट… 

MG Astor facelift Previewed

वैसे तो भारतीय मार्केट में एमजी एस्टर को लॉन्च हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं कॉलेज लेकिन अभी तक इस माडल को अपडेट नहीं किया गया है, वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एमजी एस्टर एमजी जेडएस नाम से उपलब्ध है, और बीते दिनों इसके अपडेटेड वर्जन से पर्दा उठा दिया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एमजी फेसलिफ्ट एस्टर को भारतीय मार्केट में भी जल्दी ही उतारा जा सकता है। 

मालूम हो कि एमजी एस्टर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है और इसके अपडेटेड वर्जन में एक्सटीरियर और इंटीरियर को काफी अपडेट किया गया हैं। मालूम हो कि अपडेटेड वर्जन एक हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया गया है। मालूम हो कि मौजूदा मॉडल से न्यू एमजी एस्टर का डिजाइन ज्यादा अग्रेसिव है। इसमें हनीकॉम्ब मैश पेटर्न के साथ बड़ी ग्रिल, पूरी चौड़ाई तक फैली कनेक्टेड एलईडी डीआरएल लाइट बार, और पतली स्वेफ्ट-बैक हेडलाइटें कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराई है। 

वहीं अगर अपडेटेड वर्जन के साइड प्रोफाइल की बात करे तो इसका साइड प्रोफाइल सेम टु सेम मौजूदा भारतीय एस्टर जैसा ही है, हालांकि इसमें नए अलॉय व्हील और बॉडी क्लेडिंग के साथ सिल्वर कलर टच जोड़ा गया है। गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश की गई एमजी एस्टर की कीमत के मुकाबले भारत में एमजी एस्टर की कीमत 9.98 लाख रुपये से 18.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ऐसे में अगर फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय मार्केट में लॉन्च होता है तो इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की पूरी संभावना है।