Sunday, September 8, 2024
Uncategorized

Mughal Emperor : अकेला मुगल बादशाह, जिसे मर्दानगी का सबूत देना पड़ा, उस बादशाह का नाम मोहम्मद शाह रंगीला था

मुगल सल्तनत में ढेरों बादशाह रहे जिन्होंने लंबे समय तक राज किया। मगर इनमें एक बादशाह ऐसा भी गुजरा जिसे मर्दानगी का सबूत देना पड़ा।

जानकर चौंक जाएंगे कि उस बादशाह का नाम मोहम्मद शाह रंगीला था, कहते हैं कि शाह रंगीला की बादशाहत करीब 29 साल रही।

तब उसकी हुकूमत में रियासत में ढेरों बदलाव देखे गए। इनमें संगीतकारों और नर्तकियों को बढ़ाना देना शामिल है।

कहा जाता है कि तभी शाह रंगीला के नामर्द होने की अफवाह फैली।

Mughal Emperor
अकेला मुगल बादशाह, जिसे मर्दानगी का सबूत देना पड़ा

फिर खुद को मर्द साबित करने के लिए शाह रंगीला ने एक पेंटिंग बनवाई।

See also  'देश ने तय कर लिया है, फिर से झोदी सरकार, जातिवाद-परिवारवाद खत्म किया - अमित शाह

इसमें उसे एक दासी के साथ संबंध बनाते हुए दिखाया गया।