Mughal History : महज 8 साल की उम्र में पहली बार  संबंध बनाने वाले नवाब जिनके 14 की उम्र आते-आते बन गए 3 रिश्ते… 

Nawab Wajid Ali Shah

अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह (Wajid Ali Shah) थे. मालूम हो कि वाजिद अली शाह (Wajid Ali Shah) साल 1847 में गद्दी पर बैठे और 1856 तक गद्दी उनके अधीन रहीं फिर  उसके बाद अंग्रेजों ने वाजिद अली शाह (Wajid Ali Shah) को अवध की गद्दी से हटा दिया था. रूपा पब्लिकेशन से प्रकाशित अपनी नई किताब ‘ ए नवाब एंड ए बेगम’ (A Nawab and A Begum) में सुदीप्ता मित्रा  में लिखती हैं कि वाजिद अली शाह का जन्म 30 जुलाई यानी कि सावन के महीने में 1822 को फरहत बख़्स पैलेस में हुआ. 

See also  Mahabharata Rules of Pandavas : जानिए द्रोपदी के साथ रहने पर पांडवों को किन नियमों का करना पड़ता था पालन, नियम उल्लंघन करने पर मिलती थी यह सजा

मालूम हो कि नवाब वाजिद अली (Nawab Wajid Ali Shah) के जन्म के समय नवाब वाजिद अली (Nawab Wajid Ali Shah) की मां आलिया बेगम ने अपने शाही ज्योतिषियों को बुलाकर नवाब के भविष्य के बारे में पूछा था जिसके जबाव में ज्योतिषियों ने उन्हें कहा कि राजकुमार की कुंडली में ग्रह-नक्षत्र ठीक नहीं है. ऐसी संभावना है कि नवाब सब कुछ छोड़कर जोगी बनेगे. हालांकि ज्योतिषियों ने नवाब वाजिद अली (Nawab Wajid Ali Shah) की मां आलिया बेगम को इसका उपाय भी बताया था. 

आगे सुदीप्ता मित्रा अपनी किताब में लिखती हैं कि वाजिद जब महज 8 साल के थे, तभी पहली बार अपनी ही महिला सहायक के साथ नवाब के शारीरिक संबंध बन गए थे. इसके बाद एक बार जो ये सिलसिला चला तो फिर चल ही पड़ा आगे जाकर नवाब अपनी ही मां की सहायिका के प्रेम में डूबे जिसकी 35 साल थी. इसके बाद बन्नो साहेब नाम की एक शादीशुदा महिला के इश्क में गिरफ्तार हुए फिर इसकी बहन के साथ कहने का मतलब ये हैं कि नवाब वाजिद अली का संबंध इतनी महिलाओं से था कि उन्हें खुदको भी याद नहीं था.