अब नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के बिगड़े बोले, कहा- कांवड़ियों के लिए सारे रास्ते-जरूरी सुविधाएं बंद हो सकती हैं तो ईद के लिए… 

Nagina MP Chandrashekhar Azad

Nagina MP Chandrashekhar Azad : उत्तर प्रदेश के नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अपने दिए बयान में प्रशासन के रवैये पर ईद के नमाज को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. नगीना सांसद ने आगे अपने दिए बयान में ये भी कहा कि जब हमारा देश सभी धर्मों की आस्था का सम्मान करता है तो फिर हमारी प्रशासन व्यवस्था क्यों नहीं करती है. मालूम हो कि अब उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ईद के नमाज को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कह रहे है कि एक धर्म को मानने वाला यह देश केवल थोड़ी है. यह देश सभी धर्मों के आस्था का समान रूप से सम्मान करता है. आगे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी बात कई बार नेशनल मीडिया में भी पूछा है लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती है कि कोई इस तरह के सवाल पूछ सके. 

आगे वीडियो में वो कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर दस दिन कांवड़ चलेगा तो ये हिंदू धर्म की आस्था है कि उस रास्ते के सारे होटल और अस्पताल बंद हो जाएंगे. फिर चाहे उस रास्ते के अस्पताल के बंद होने से बीमार लोगों को कितनी ही परेशानी क्यों न झेलनी पड़े लेकिन आस्था को देखते हुए लोग हर परेशानी को सहते है. लेकिन अगर ईद वाले दिन बीस मिनट के लिए नमाज हो रही है तो उसे पहले क्यों नहीं होने देते, जिस देश में सभी धर्मों की आस्था का सम्मान होना चाहिए. वहां हिंदू धर्म के आस्था पर सवाल उठाने की किसी की भी हिम्मत नहीं होती है. लेकिन दूसरे धर्म के नमाज के लिए व्यवस्था हो तो पूरी दुनिया खड़ी हो जाएगी.