Thursday, September 19, 2024
अजब-गजब

‘मुझे तो लैंडिंग आती ही नहीं’, उड़ती फ्लाइट के पायलट की बात से मचा हड़कंप

कल्पना कीजिए कि आप एक फ्लाइट में सफर कर रहे हैं. अचानक कॉकपिट से पायलट बाहर आता है और यात्रियों से कहता है कि उसे विमान को लैंड करने की ट्रेनिंग नहीं मिली है. ऐसे में यात्रियों की हालत कैसी होगी? फ्लाइट के अंदर का माहौल कैसा होगा? इसी अनुभव को एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर साझा किया.

पैसा कमाने के लिए यहाँ क्लिक करें

यात्री ने लिखा कि उसने 8 अगस्त को पोर्टलैंड से जैक्सन होल के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन अचानक उसे पता चला कि पायलट को यह नहीं पता कि विमान को कैसे लैंड करना है.

See also  Zara Hatke : जान पर खेलकर लोग चढ़े खचाखच भरी ट्रेन पर, Video हुआ वायरल तो लोग बोले- आखिर क्यों है रेलवे का इतना बुरा हाल... 

वह आगे बताते हैं कि पायलट ने फ्लाइट में मौजूद सभी यात्रियों से कहा कि वह जैक्सन होल में फ्लाइट को लैंड करने में सक्षम नहीं है.हमें अपनी फ्लाइट को साल्ट लेक सिटी, यूटा की ओर डायवर्ट करना होगा. हम आपको आगे की जानकारी देते रहेंगे.

यूजर ने आगे बताया कि आखिरकार प्लेन साल्ट लेक पर लैंड हुई और सभी यात्रियों को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. कुछ घंटों बाद नया पायलट आया और फिर जैकसन होल पर हमारी फ्लाइट आखिरकार लैंड हुई.

See also  Love Affair Cheating : जब दूल्हे को दुल्हन ने फोन करके पूछा- बारात कहां पहुंची, तो मिला ऐसा जबाव की सब रह गए दंग... 

Source : Aaj Tak