PM Modi Oath Ceremony Live : 30 कैबिनेट मंत्री के साथ पीएम मोदी लेंगे शपथ, राममोहन नायडू सबसे युवा मंत्री
आज यानी कि 9 जून को शाम 7:15 बजे से एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. मालूम हो कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील किया गया है. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर रहे बिल गेट्स ने एक्स पर पोस्ट करके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
साथ ही भारत को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी की तारीफ भी की. गौरतलब हो कि तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 71 मंत्री शपथ लिए है. वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 72वें मंत्री के तौर पर शपथ लिए. मालूम हो कि मोदी 3.0 कैबिनेट में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शपथ लिए है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
इनके अलावा एनडीए सरकार में मजबूत साथी और किंगमेकर के तौर पर उभर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. विदेश से आए मेहमानों की बात की जाए तो कई पड़ोसी देशों के समकक्ष नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिएरा ष्ट्रपति भवन पहुंचे. इनमें बांग्लादेश और नेपाल के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं.