Thursday, September 19, 2024
क्राइम

Viral Video : प्रोटीन पाउडर का बोर्ड लगा रखा था दुकान पर, और अंदर चल रहा था गंदा धंधा खेल, लोगों ने देखा तो उड़े होश…

बीते शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के माधवरम में एक मां के दूध को बेचने के आरोप में प्रोटीन पाउडर की एक दुकान को सील कर दिया. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के मालिक ने प्रोटीन पाउडर बेचने का लाइसेंस ले रखा था, लेकिन कथित तौर पर दुकानदार मां का दूध बेच रहा था. मालूम हो कि आरोपी दुकानदार 500 रुपये में 50 मिलीलीटर मां के दूध वाले बोतल को बेच रहा था.

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को छापेमारी के दौरान उक्त दुकान से मां के दूध से भरी करीब 50 बोतलें खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जब्त की है. मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही इस बाबत केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि माधवरम एक दुकान में मां का दूध बेचने के लिए स्टॉक किया जाता है . वहीं जब जांच की गई तो अधिकारी ने पाया कि वहां बोतलों में मां का दूध बंद पाया ऐसे में नमूनों को कलेक्ट करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. 

See also  Chicken piece in PCS Thali : गए थे खाने कढ़ाई पनीर PCS अधिकारी, मिला ग्रेवी में चिकन का हड्डी, होटल हुआ सील…

वहीं अधिकारियों को छापेमारी के दौरान मां के दूध का दान करने वाले लोगों के मोबाइल फोन नंबर भी मिले. इसके अलावा आगे की कार्रवाई करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने उक्त दुकान को फिलहाल सील कर दिया है आगे नियमों के उल्लंघन करने के मामले में उक्त दुकानदार पर कार्रवाई शुरू की जाएगी.