फर्जीवाड़े की हद ही कर दी पूजा खेडकर ने उम्र, नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर कुछ भी नही दिया सही-सलामत, अब FIR दर्ज कराई UPSC ने… 

Puja Khedkar Update

Puja Khedkar Update : पूजा खेडकर के फर्जीवाड़े पर अब यूपीएससी ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई करने का मूड बना लिया है। मालूम हो कि पूजा के खिलाफ अब आयोग आपराधिक मामला दर्ज करवाने वाली है। मालूम हो कि इसी बीच पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। इतना ही नहीं पूजा खेडकर को यूपीएससी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। 

मालूम हो कि IAS परीक्षा देने के लिए पूजा खेडकर के द्वारा किए कई सारे फर्जीवाड़े की जांच के बाद काफी सारे चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मालूम हो कि UPSC एग्जाम के लिए खेडकर ने अपना नाम तक बदला लिया था। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने IAS अधिकारी पूजा खेडकर मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है। इस जांच में काफी चौंकाने वाले नतीजे आए हैं। मालूम हो कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने जांच में पाया गया है कि पूजा ने UPSC के परीक्षा के लिए कई सारे घपले किए हैं। 

गौरतलब हो कि पूजा ने अपने अटेंप्ट से ज्यादा बार ये परीक्षा के अलावा अपना, अपने पिता और मां का नाम तक बदल लिया। पूजा के फर्जीवाड़े यही नहीं रुके, पूजा ने अपनी फोटो, साईन, ई-मेल आईडी और यहां तक कि मोबाइल नंबर तक फर्जी ही आयोग को दिए थे। अब ये सब पता चलने के बाद पूजा के इस फर्जीवाड़े पर यूपीएससी ने अब सख्त कार्रवाई करने का फैसला ले लिया है। मालूम हो कि अब पूजा के चयन को भी रद्द कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं भविष्य में किसी भी तरह की परीक्षा से पूजा को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।