Sunday, September 8, 2024
विडियोज़व्यक्तित्व

ये लड़की सड़क किनारे कुछ यूं पराठे बेचती है कि कस्टमरों की लाइन लगी रहती है, क्या है कारण… 

PUY ROTI LADY : चंद्रिका गेरा दीक्षित यानी कि दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ इन्हें आज की तारीख में कौन नहीं जानता. मालूम हो कि मुंबई के मशहूर वड़ा पाव को चंद्रिका ने दिल्ली में ठेला लगाकर बेचना शुरू किया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर चन्द्रिका अपने वीडियोज को अक्सर शेयर करती हुई दिखाई देती थीं, जिसका नतीजा यह हुआ कि चन्द्रिका को बिग बॉस ओटीटी से भी ऑफर मिल गया. लेकिन चंद्रिका ऐसी इकलौती महिला नहीं हैं, जो खाने की चीजों को बेचकर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. वायरल वीडियो

See also  स्कूल के ऑफिस में महिला प्रिंसिपल और प्रबंधक में मनाने लगे रंगरेलियां, अब हुआ VIDEO वायरल... 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रोटी वाली लड़की का भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि इन दिनों वायरल हो रहीं ये लड़की कभी केले का पराठा बनाती है, तो कभी अंडे का पराठा यहां तक कि ये वायरल गर्ल कई बार लोगों को जूस भी बेचती है. मालूम हो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर पूई नाम की रोटी लेडी (PUY ROTI LADY) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मालूम हो कि थाईलैंड की रहने वाली पूई पराठे का ठेला लगाती हैं. वहीं इस बिजनेस में पूई के साथ उनकी बहन भी बराबर की भागीदार है. वायरल वीडियो

वीडियो में दिखाई दे रही हैं दोनों बहने बड़े ही अनोखे अंदाज में लोगों को पराठा परोसती हुई दिखाई देती हैं. मालूम हो कि इन दोनों बहनो के एक वायरल वीडियो में पूई की बहन ने केले के टुकड़े-टुकड़े करके उसे बेले गए पतले पराठे के अंदर भर दिया फिर अच्छे से पक जाने के बाद उसपर क्रीम लगाकर उसे लोगों को खाने को दिया. मालूम हो कि पूई की बहन पराठे के अंदर अंडों को डालकर भी बनाती हैं और उसे भी बड़े सलीके से सजाकर कस्टमर को खाने के लिए देती हैं. वायरल वीडियो

See also  टॉयलेट सीट के अंदर से निकल आया कोबरा तो अटक गई टॉयलेट के लिए गए आदमी की सांसें, वायरल हुआ Video... 

मालूम हो कि दोनों बहने आंटे के लोई को पतले कागज की तरह बेलती है जिसे देखकर पहली बार में तो ऐसा लगता है जैसे वो लोग रूमाली रोटी बना रही है. लेकिन फिर उस पतली रोटी को पैन में तेल के ऊपर बिछा देती है. इसके बाद रोटी के ऊपर अंडे को फोड़ती है और अच्छे से पकाती है. फिर रोटी के अच्छे तरह से पक जाने के बाद उसके ऊपर क्रीम और नमक डालकर कागज में अच्छे से फ़ोल्डकर उसे कस्टमर को खाने के लिए दे देती है. वायरल वीडियो