598 पदों के लिए रेलवे ने निकाली बम्पर बहाली, 10वीं पास को मिला मौका लोको पायलट बनने का… 

indian loco pilot vacancy

इन दिनों अपने देश हर साल लाखो की संख्या में उम्मीदवार तैयार होते हैं इस उम्मीद पर की इस साल वो भी सरकारी नौकरी पाकर अपने और अपने परिवार वालों सपनों को पूरा करेंगे लेकिन अफसोस तो इस बात का होता है कि जहां उम्मीदवारों की संख्या लाखों में होती है वहीं बहाली न के बराबर या फिर कुछ सौ लोगों की ही होती है। खेर इन दिनों सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए भारतीय रेलवे ने SECR के तहत नागपुर डिवीजन में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों के लिए बम्पर बहाली निकाली है। 

See also  Indian Railways Rules : रेल विभाग ने ट्रेन के AC और स्‍लीपर कोच के इस बड़े न‍ियम में किया बदलाव, यात्री नहीं माने तो देना होगा जुर्माना... 

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे ने SECR के तहत नागपुर डिवीजन के ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि कैटेगरी वाइस वैकेंसी अगर देखे तो यूआर के लिए 464 पद वहीं एससी- के लिए 89 पद साथ ही एसटी के 45 पदों के साथ कुल 598 पदों की बहाली आई है। जिसके लिये अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास मांगी गई है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी माँगा गया है।

वहीं अगर बात आयु सीमा की करे तो अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच है इसके अलावा एससी/एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्षो के छूट के साथ 47 वर्ष तक योग्य माना गया है। वहीं सेलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट होना तय किया गया है। वहीं भारतीय रेलवे ने SECR के तहत नागपुर डिवीजन असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी 35,4000 रुपए प्रतिमाह सुनिश्चत हैं। 

See also  Zara Hatke : जान पर खेलकर लोग चढ़े खचाखच भरी ट्रेन पर, Video हुआ वायरल तो लोग बोले- आखिर क्यों है रेलवे का इतना बुरा हाल... 

इसके अलावा आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स है 10वीं और 12वीं की मार्कशीट के साथ आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री की मार्कशीट। साथ ही उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। वहीं ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।