Sunday, September 8, 2024
Uncategorized

Ram Mandir Construction Cost : राम मंदिर को बनाने में अब तक कुल कितना आया खर्चा

अयोध्या के राम मंदिर (ram mandir) में भगवान राम विराजमान हो चुके हैं. रामलला के दर्शन के लिए भक्त भारी तादाद में अयोध्या पहुंच रहे हैं.

राम मंदिर का अभी एक हिस्सा बनकर तैयार हुआ है. काम चल रहा है और अनुमान है कि 2025 तक पूर्ण रूप से मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. अयोध्या का ये राम मंदिर (ayodhya ram mandir) करीब 70 एकड़ में फैला हुआ है

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि राम मंदिर को अभी तक बनाने में कुल 1100 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

See also  History : जानिए उसे व्यक्ति के बारे में जिसके पास आजादी के समय था सबसे ज्यादा सोना, सरकार को दिए 425 किलो सोना

जमीन के नीचे चट्टान नहीं मिली इस वजह से मंदिर को बनाने में खर्चा और बढ़ गया. अनुमान है कि 300-500 करोड़ रुपये की और आवश्यकता हो सकती है.

Ram Mandir Construction Cost
राम मंदिर को बनाने में अब तक कुल कितना आया खर्चा

मंदिर में भूतल पर बने रामलला के गर्भगृह में सोने की परत के दरवाजे लगाए गए हैं. मंदिर के भूतल पर 14 गेट मौजूद हैं.

मंदिर के 2000 फीट नीचे गाड़े गए टाइम कैप्सूल में भगवान राम और अयोध्या के बारे में प्रासंगिक जानकारी अंकित की गई हैं.

रामलला के दर्शन करने के लिए पूर्व दिशा से 32 सीढ़ियां बनाई गई हैं. जहां से श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं.