Shukra Asta 2024 Date : सभी मांगलिक काम हुए बंद, शुक्र अस्त चल रहा अप्रैल 2024 से, अब कब होंगे शुभ कार्य… 

Shukra Asta 2024 Date

हमारे देश में लोग चाहे कितने मॉडर्न क्यों न हो जाए लेकिन आज भी ज्योतिष शास्त्र में काफी ज्यादा विश्वास करते हैं तभी तो हर शुभ कार्य करने से पहले ज्योतिष सलाह निश्चित रूप से लेते है. ज्योतिष शास्त्र में दो ग्रहों शुक्र और बृहस्पति को तारा माना जाता है. इन दोनों ग्रहों के ऊपर विचार करके ही सभी शुभ और मांगलिक कार्य किए जाते हैं. मालूम हो कि शुक्र-गुरु तारे के उदित स्वरूप में होने पर ही सभी शुभ और मांगलिक कार्य होते है. लेकिन इस साल इन दोनों ग्रहों में से एक शुक्र बीते अप्रैल से ही अस्त चल रहा है. मतलब कि अप्रैल से ही शुक्र के अस्त होने के कारण सभी मांगलिक काम बंद है.

मालूम हो कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल शुक्र तारा 25 अप्रैल 2024 की सुबह ही अस्त हो गया है जिसके कारण सभी शुभ और मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, उद्यापन आदि पर इन दिनों रोक लगी हुई है. अब जब आगामी 29 जून 2024 को रात में शुक्र का उदय होगा तभी सभी शुभ और मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, उद्यापन आदि शुरू हो पाएंगे. मालूम हो कि शुक्र के अस्त होने के कारण तकरीबन 66 दिनों के लिए सभी शुभ और मांगलिक कार्य बंद है.

ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि में किसी ग्रह का अस्त होना शुभ नहीं है उसमे भी शुक्र का क्योंकि हमारे यहां शुक्र को सुख, वैवाहिक जीवन, विलासता, विवाह, धन, ऐश्वर्य का कारक माना जाता हैं. इसीलिए शुक्र के अस्त होने पर किसी भी मांगलिक कार्य के किये जाने पर उसमें सफलता नहीं मिलती, इस अवधि में किए गए कामों के शुभ फल भी नहीं मिलते हैं इसीलिए हमारे धर्म में शुक्र के अस्त होने पर शुभ काम की मनाही की जाती है.