Small Business Tips : इस छोटे से बिजनेस को शुरू कर दिया तो महीने की कमाई होगी लाखों में… 

Small Business Tips

इन दिनों देश में काफी तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है. हालांकि हर कोई अपने ओर से अपना पूरा जोड़ लगाता है कि उसे किसी तरह नौकरी मिल जाए लेकिन ये सम्भव नहीं हो पाता ऐसे थक-हारकर इंसान बिजनेस में अपना हाथ आजमाता है. ऐसे ही लोगों के लिए बहुत ही कम निवेश में ये बिजनेस फायदे का सौदा बन सकता है. 

दरअसल आजकल छोटे से छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों, या फिर गिफ्ट आइटम हों, या फिर मोबाइल, हो या टीवी, या फिर जूते हो या फिर कोई अन्य प्रोडक्ट सभी की पैकेजिंग के लिए ज्यादातर गत्ते से बने बॉक्स का ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जो लोग बिजनेस करना चाह रहे हैं उनके लिए गत्ते के बॉक्स (कार्टन) का बिजनेस काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 

मालूम हो कि इन दिनों देश में कार्टन की डिमांड काफी बढ़ती ही जा रही है और ये सब हुआ है बीते कुछ वर्षों में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का क्रेज तेजी से बढ़ने के कारण, ऑनलाइन डिलीवरी के लिए छोटे-से-छोटे की पैकेजिंग के लिए कार्टन का ही इस्तेमाल किया जाता है. इसीलिए कार्टन की डिमांड (Cartoon Demand) के कारण ये बिजनेस आइडिया काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.