Supriya Sule Husband got IT Notice : अब सांसद सुप्रिया सुले ने किया बड़ा दावा, कहा वो जब संसद में बोलती है तो उनके पति सदानंद सुले को दी जाती है आयकर की नोटिस…

Supriya Sule Husband got IT Notice

Supriya Sule Husband got IT Notice : विपक्ष की प्रमुख नेता और महाराष्ट्र से लोकसभा की दिग्गज सांसद सुप्रिया सुले ने आयकर विभाग का नाम साफ रूप से लेते हुए बड़ा दावा किया है. सांसद सुप्रिया सुले ने अपने दावे में कहा है कि लोकसभा में उन्होंने जो भाषण बजट पर दिया ठीक उसके बाद आयकर का नोटिस उनके पति सदानंद सुले को भेजा दिया गया. 

साथ ही NCP (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि यह कोई पहली बार की बात नहीं है, हर बार जब भी सांसद सुप्रिया सुले संसद में सवाल करती है तो इसी तरह के नोटिस उनके पति के पास आते हैं. मालूम हो कि बीते सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में के दौरान बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने ये बातें कहते हुए बताया कि उन्होंने अपनी स्पीच में कई मुद्दे उठाए थे जबाव में उन्हें नोटिस दिया गया है. 

उनको अब ऐसा लगने लगा है कि जब भी वो संसद में बोलती है उनके पति को इनकम टैक्स का नोटिस भेज दिया जाता है. वहीं जब सांसद से ये पूछा गया कि क्या उनका फोन हैक होने के मामले में उन्हें सरकार पर किसी प्रकार का शक है, इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि आयकर विभाग, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियों के होने की वज़ह से सरकार को राजनीतिक विरोधियों के फोन हैक करने के लिए किसी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं रह गई है. मालूम हो कि पिछले सप्ताह कथित रूप से सुले और उनके सहयोगियों के फोन हैक हुए थे.