आखिर सूर्यकुमार यादव ने मिलर के कैच पर उठे विवाद पर तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा-मेरे पैर बाउंड्री लाइन… 

Suryakumar Yadav On T20 World Cup Final Catch

Suryakumar Yadav On T20 World Cup Final Catch : बीते 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मैच का रुख तय करने वाले सूर्यकुमार यादव के शानदार कैच को भगवान की मर्जी कहा जा रहा है. मालूम हो कि मैच का रुख तय करने वाले कैच को लेकर चारो तरफ सूर्यकुमार की जागरूकता और एकाग्रता का शानदार नमूना कहा जा रहा है. मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का अद्भुत रिले कैच लांग आफ सीमा पर लपककर न सिर्फ टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. Video

See also  Hardik-Natasha Controversy : Hardik Pandya से अलग होते ही नताशा ने बेटे अगस्त्य को ढाला अपने रंग-ढंग में, लोग हुए आग-बबूला... 

बल्कि इसी के साथ 17 सालों का लम्बा इंतजार भी सूर्यकुमार ने खत्म कर दिया. मालूम हो कि फोन पर अपने दिए एक संक्षिप्त इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने अपनी भूमिका को इस खिताबी जीत में ज्यादा तवज्जो नहीं दी. गौरतलब हो कि भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शनिवार 29 जून 2024 को बारबाडोस में खेले गये फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था. Video

इसी बाबत जब सूर्यकुमार यादव से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह अपने कैच को मैच का सबसे अहम क्षण मानते हैं तो सूर्यकुमार यादव ने बड़ी ही सादगी से कहा, वो उस पल में देश के लिए कुछ विशेष करने के लिए भगवान के आभारी हैं, सूर्यकुमार यादव के अनुसार जो कुछ भी हुआ वो सब भगवान की योजना थी. मालूम हो कि सूर्यकुमार की इस कैच ने 1983 एकदिवसीय वर्ल्ड कप में मदन लाल की गेंद पर कपिल देव के उस कैच जिस पर महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड आउट हुए थे की कई लोगों को याद दिला दी . Video