चार दिग्गजों ने महज 24 घंटे के अंदर टीम इंडिया को कह दिया अलविदा, तीन को तो मनाने की भी की कोशिश, लेकिन… 

indian player retirement

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर एक बार फिर से चैंपियन का तमगा हासिल कर लिया. लेकिन चार दिग्गजों ने इस खिताब को जीतते ही टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया. इन चारों दिग्गज में जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके साथ ही वहीं टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी आईसीसी ट्रॉफी के साथ विदाई ले ली है. 

मालूम हो कि जब बीसीसीआई एक तरफ अपने तीन दिग्गजों को रुकने के लिए मनाने की कोशिश कर रहीं थीं ठीक उसी समय टीम इंडिया के एक और सदस्य ने अचानक टीम का साथ छोड़ दिया. मालूम हो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद  अचानक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. वहीं जब वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल टीम इंडिया हारी थी तो राहुल द्रविड़ का कार्यकाल फिर उनसे बात करके 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक बढ़ाया गया था. 

लेकिन फैमिली कमिटमेंट के चलते द्रविड़ ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. लेकिन इन सब के बीच अचानक से रवींद्र जडेजा ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है. यहां तक कि रवींद्र ने बीसीसीआई को रोकने तक का मौका नहीं दिया. ऐसे में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साथ रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने सन्यांस ले लिया है जिसके बाद बीसीसीआई उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें भारत के भविष्य का टी20 स्टार बनाने की कोशिश में जुटने की तैयारी करना चाहेगी.