Thursday, September 19, 2024
क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव के कैच को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, बाउंड्री को लगा था पैर उठे सवाल… 

T20 World Cup 2024 : आखिकार 11 साल का इंतजार खत्म हुआ और भारत ने टी20 वर्ल्डकप साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर जीत लिया. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन चाहिए थे. वहीं टीम इंडिया की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच का आखिरी ओवर करने भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या उतरे. लेकिन जब हार्दिक पांड्या के इस ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर करिश्माई कैच लपक लिया तो साउथ अफ्रीका की बची-खुची हुई उम्मीद भी टूट गई. 

See also  7 महीने से जिस खिलाड़ी पर उठ रहे थे सवाल, उसने कहा था कि 'एक दिन फिर चमकूंगा' और फिर कर दिया कमाल... 

मालूम हो कि साउथ अफ्रीका की हार डेविड मिलर (21) के आउट होते ही तय हो गई और इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के हाथ से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी फिसल गई. मैच के सबसे बड़े टर्निंग प्वाइंट्स में से एक सूर्यकुमार यादव के इस कैच को माना जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव के इस कैच को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल साउथ अफ्रीकी मीडिया और साउथ अफ्रीकी टीम के फैंस टीम इंडिया और सूर्यकुमार यादव पर चीटिंग के आरोप खुलेआम लगा रहे हैं. गौरतलब हो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक फैन ने एक वीडियो जूम करके शेयर किया है और आरोप लगाया कि सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया था मिलर का कैच लेने के दौरान और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है कि अंपायर ने जल्दबाजी में गलत फैसला दे दिया. 

गौरतलब हो कि बाउंड्री के नियम को समझाकर सूर्यकुमार यादव के इस कैच को कुछ फैंस ने  छक्का बताया है. लेकिन मालूम हो कि जब टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के फाइनल ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर ने जोरदार हवाई शॉट खेला था तो बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव ने बड़ी सूझबूझ के साथ छक्का को कैच में बदल दिया. डेविड मिलर का शॉट करीबन छक्का होने ही वाला था, कि सूर्यकुमार यादव ने गेंद को मैदान के अंदर की तरफ धकेलते हुए बाउंड्री रोप के बाहर जाकर बैलेंस बनाते हुए खुद फिर मैदान के अंदर आकर कैच को लिया.