Sunday, September 8, 2024
टीवी शो & सीरियलमनोरंजनविडियोज़

4 एपिसोड वाली वो हॉरर-थ्रिलर सीरीज, जिसमें भूतिया आर्मी से लड़ता है हीरो, क्लाइमैक्स बैठा देगा दिमाग में डर

साउथ कोरियन और हॉलीवुड फिल्मों-सीरीज की तर्ज पर भारत में भी जॉम्बी बेस्ड फिल्मों और सीरीज का चलन बढ़ा है. भारत में इसकी सैफ अली खान स्टारर ‘गो गोवा गोन‘ से हुई. हाल के सालों में ऐसी फिल्मों और सीरीज का चलन बढ़ा है. टिस्का चोपड़ा स्टारर ‘दहन‘ और ‘द जेंगबारु कर्स‘ जैसी सीरीज इसी का एक उदाहरण है.

यहां हम आपको 4 एपिसोड वाली उस हॉरर थ्रिलर सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिमाग में डर बैठा देगी. सीरीज को शाहरुख खान-गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था. 

See also  फ्लाइट हुई कैंसिल, Air hostess चिल्लाते हुए कहने लगी यात्रियों से 'तमीज से बैठो वरना उतार दूंगी...'

बीते कई सालों से माइथोलॉजी के साथ जोड़कर फिल्मों-सीरीज को बनाया था. इस सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें बेताल देव के साथ जॉम्बी और हॉरर का तड़का लगाया. यह सीरीज मई 2020 में आई. 

सीरीज की शुरुआत आदिवासियों के एक झुंड से होती है, तो एक मंदिर में आत्मा के लिए पूजा करते हैं. एक महिला आत्मा से बात करती है. बेताल देवता की मूर्ति छूती है. बेताल देव उसे दर्शन देते हैं. महिला बताती है कि देवता ने उसे सुरंग नहीं खोलने के लिए कहा है. 

वहीं, दूसरी तरफ सरकार इस सुरंग वाले रास्ते पर एक नेशनल हाइवे बनाना चाहती है. गांव वाले इस सुरंग को तोड़ने से मना करते हैं. जिसके बाद एक फोर्स की टीम को तैनात किया जाता है. फोर्स का कैप्टन आदिवासियों के हटाने जाता है, लेकिन उसे इस दंत कथा के बारे में पता चलता है.

See also  मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री तृषा कर मधु का एक और वीडियो हुआ वायरल, ‘बनके तोहार गला के तबिजवा'... 

फिर भी वह सुरंग में काम करने का आदेश देता है. फिर शुरू होता है, डरावना खेल. सुरंग में भूतिया ब्रिटिश आर्मी निकलती है. जिससे देखकर कैप्टन कहता है कि वह इन्फेक्टेड है. फिर शुरू होती है भूतिया आर्मी और फोर्स की लड़ाई. 

इस सीरीज का क्लाइमैक्स तो और भी खतरनाक होता है. बदसूरत और कुरुप चेहरे वाली लोग दिखाई दिखाई देते हैं. सिर्फ खून, गोलीबारी और गंदे भयानक चेहरे देखकर कोई भी डर जाएगा. इस सीरीज को देखने के लिए कड़ा जी करना पड़ेगा. 

सीरीज को ‘घोल’ के डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम और निखिल महाजन ने डायरेक्ट किया. इसमें लीड रोल विनीत कुमार सिंह और अहाना कुम्रा ने निभाया है. इस सीरीज के 4 एपिसोड ही आए हैं. सीरीज का नाम ‘बेताल‘ है. 

See also  क्लीवेज फ्लॉन्ट करती अक्षरा सिंह के सिजलिंग डांस मूव देख उड़े लोगों के होश... 

क्रिटिक्स बेताल में सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को सराहा लेकिन इसे अच्छी रेटिंग नहीं मिल पाई. आईएमडीबी पर इसकी रेटिंग 5.4 है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Source : News 18 Hindi