ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर भन्ना देगी आपका दिमाग, आंखें खोलने वाला है क्लाइमैक्स, देख नहीं कर पाएंगे अपनों पर भरोसा

Psychological thriller Kriti

मनोज बाजपेयी एक बेहतरीन दमदार कलाकार हैं. ऐसे में अगर वो किसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हो, तो उसका मजा दोगुना होना तो लाजमी है. ऑडियंस के बीच वैसे भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ‘दृश्यम’, ‘अंधाधुन’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्में तो ऑडियंस के दिल और दिमार पर पहले से ही बैठी हुई है. यहां हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन फिल्मों दोगुना एंटरटेन करेगी.

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर शॉर्ट फिल्म को शायद ही आपने कभी देखा होगा! इस फिल्म को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे की समाज ऐसे भी लोग रहते हैं, जो आपके साथ अच्छे होते हुए भी ऐसा कांड कर देंगे, जिससे आप चौंक जाएंगे. तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के बारे में…

See also  Bhaiyyaji Movie Review : मनोज बाजपेयी की भैया जी घिसी-पिटी और कमजोर स्टोरी बर्बाद स्क्रीनप्ले जबरदस्त कहानी, डायरेक्टर ने...

मनोज बाजपेयी स्टारर यह एक शॉर्ट फिल्म है. यह फिल्म मात्र 19 मिनट की है. इसे आप कहीं आते-जाते और ट्रैवल के दौरान बड़ी आसानी से मुफ्त में देख सकते हैं. फिल्म का नाम ‘कृति’ है.

साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘कृति’ में मनोज बाजपेयी के अलावा राधिका आप्टे और नेहा शर्मा है. इसमें एक मर्डर मिस्ट्री है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको हैरान चौंका देगा. इसे शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया है. 

फिल्म में आपको डरावने सींस देखने को मिलेंगे. इसके किरदार आपका ध्यान खींचते हैं और आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार एक मानसिक बीमारी से जूझता है. 

See also  Tamannaah Bhatia या ने शेफॉन की साड़ी में मचाया बवाल, दिखा बेहद हॉट और से*क्सी रूप- video viral

मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम सपन है. राधिका आप्टे उनकी साइकेट्रिस्ट दोस्त है, जो मानती हैं कि यह सब सपन की कल्पना है. सपन की प्रेमिका कृति की भूमिका नेहा शर्मा निभा रही हैं, जो शक के दायरे में है.

कुल मिलाकर, ‘कृति’ दिलचस्प है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर सही तरीके से मैनेज न किया जाए तो इमेजिनेश कैसे जोखिम भरी हो सकती है. अंत दिलचस्प है. इसके क्लाइमैक्स में फिल्म का टाइटल समझने में मदद करता है.

‘कृति’ 2016 में हिंदी में बनी एक शॉर्ट फिल्म है. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म के यूट्यूब पर आते ही हंगामा मचा था. नेपाल के एक युवा फिल्म निर्माता- अनिल न्यूपाने ने कहा कि फिल्म ने उनकी शॉर्ट फिल्म बॉब की कॉपी है, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2015 में दोस्तों और परिवार के साथ वीमियो पर निजी तौर पर शेयर किया था. 

See also  हनीमून पर पति करण शर्मा संग रोमांटिक हुईं सुरभि चंदना, TV की 'नागिन' ने स्वीमिंग पूल में दिखाईं अदाएं

Source