Thursday, September 19, 2024
धार्मिक

आज है गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त ना करें ये काम, वर्ना बंद हो जाएंगे सौभाग्‍य के दरवाजे… 

Guru Purnima 2024 : प्रत्येक वर्ष अषाढ़ माह में आने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम जाता है. इस साल रविवार 21 जुलाई 2024, गुरु-शिष्‍य के रिश्‍ते का यह पवित्र पर्व मनाया जा रहा है. मालूम हो कि गुरु पूर्णिमा का शुभ दिन महाकाव्य महाभारत की रचना करने वाले महर्षि वेदव्यास को समर्पित किया गया है. 

इस दिन महर्षि वेदव्यास के साथ देवगुरु बृहस्पति की भी पूजा की जाती है. हम सभी के जीवन में बचपन से ही ये सिखाया जाता है कि भगवान के बाद अगर कोई है तो वो है गुरु. इसलिए गुरु का आशीर्वाद लेते समय हमेशा इंसान को विनम्र रहना चाहिए. गुरु के सामने गलती से भी दिखावा या अहंकार नहीं करना चाहिए. 

See also  चंद्र की राशि में 1 साल बाद बन रहा है ‘शुक्रादित्य राजयोग’, इन 3 राशि वालों की खलेगी किस्मत... 

इसके साथ ही कभी अपने गुरु के बराबर नहीं बैठना चाहिए. इससे गुरु का अपमान होता है और अशुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही गुरु के सामने या फिर गुरु के लिए उनके पीठ पीछे कभी भी गलत और अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए.