अब लद गए मारुति अर्टिगा के दिन, उपभोक्ता कर रहे हैं इस 7-सीटर CNG कार की टूटकर खरीदारी, वेटिंग पीरियड है महज 90 दिन… 

Toyota Rumion

Toyota Rumion : टोयोटा कारों की डिमांड भारतीय बाजार में कभी घटने वाली नहीं है, इन दिनों इसकी बढ़ती हुई मांग को देखकर कम से कम ऐसा ही लगता है। मालूम हो कि इन दिनों मार्केट में टोयोटा की 7-सीटर एमपीवी इनोवा रुमियन जबरदस्त धमाल मचाये हुए हैं। मालूम हो कि मारुति सुजुकी अर्टिगा पर बेस्ड टोयोटा की 7-सीटर रुमियन की बिक्री में हर गुजरते दिन के साथ लगातार ग्रोथ ही देखी जा रही है। मालूम हो कि टोयोटा की ये एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज मॉडल है। 

गौरतलब हो कि टोयोटा रुमियन की एमपीवी के सीएनजी वैरिएंट को बुकिंग ओपेन होने के साथ ही जबरदस्त बुकिंग मिली थी। यहां तक कि इतने समय के बाद भी ये अभी भी एमपीवी डिमांड में है। अगर इसके भारतीय बाजार में क़ीमत की बात की जाए तो 10,44,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, टॉप मॉडल के लिए 13,73,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके अलावा टोयोटा रुमियन के बेस वैरिएंट (RUMION -NEO DRIVE) के वेटिंग पीरियड की बात जुलाई 2024 में करें, तो इसको घर लाने के लिए ग्राहकों को सिर्फ 60 दिन यानी बस 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। 

मालूम हो कि, जुलाई 2024 में बुकिंग के दिन से ही इस 7-सीटर एमपीवी के सीएनजी वैरिएंट (RUMION-CNG) पर तकरीबन 3 महीने का इंतजार उपभोक्ताओं को करना पड़ेगा। मालूम हो कि टोयोटा रुमियन एमपीवी में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया गया है, जो 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए कपैबल है। मालूम हो कि इसके साथ ही इस गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपभोक्ताओं को मिलता है। इस के साथ ही सीएनजी का ऑप्शन भी उपलब्ध है।