Ajab-Gjab : 16 साल पहले गायब हुए बच्चे ने अचानक किया कॉल और कहा- ‘पापा मैं जिंदा हूं, वापस आना है…’

viral news utrakhand

साल था 2008 उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक फौजी अपने परिवार के साथ ट्रांसफर (Army Family Transfer) होकर अपनी ड्यूटी सम्भालने आया था. फौजी के परिवार में पति-पत्नी और तीन बच्चे थे. फौजी का नाम अमरपाल सिंह हैं जो उस समय भारतीय सेना (Indian Army) में फौजी थे. एक शाम को फौजी अमरपाल सिंह अपने 8 साल के बेटे गौरव को साथ लेकर देहरादून के बाजार गए. 

लेकिन बाजार में जबरदस्त भीड़ होने के कारण फौजी अमरपाल सिंह के हाथ से गौरव का हाथ छूट गया. जिसके बाद अपने पिता से जुदा होकर नन्हा बालक कहीं चला गया. इस घटना को घटे तकरीबन 16 साल गुज़र चुके हैं इस बीच अमरपाल सिंह ने 50 से अधिक शहरों के मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और पुलिस स्टेशन से लेकर अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस हर जगह अपने जिगर के टुकड़े को तलाशा, लेकिन अफसोस की गौरव कहीं नहीं मिला. 

इतने लम्बे समय के गुज़र जाने के बाद अमरपाल और उनकी बीवी ने उम्मीद भी छोड़ दी कि अब उनके जिगर का टुकड़ा उन्हें वापस कभी मिल पाएगा. लेकिन 16 साल बाद अचानक से एक दिन अमरपाल के फोन पर एक अंजान नंबर से फोन आया. अमरपाल के फोन उठाते ही सामने वाले ने अपना परिचय गौरव के रूप में दिया. फिर क्या 16 साल के बाद अमरपाल अपने बेटे गौरव से मिल ही गए.