दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप

इस दुनिया में हज़ारों तरह की सांप की प्रजातियां मौजूद हैं और इन सबकी अलग-अलग खासियत होती है.

कोई भागने में तेज़ होता है तो कोई रंग बदलने में या फिर डंक मारने में.

लेकिन आपको यहां आज दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांपों के बारे में बता रहे 素

टाइगर स्नेक, ये ऑस्ट्रेलिया के आस-पास मौजूद आइलैंड पर पाएं जाते हैं, इसीलिए इसे ऑस्ट्रेलियन कोब्रा भी कहते हैं.

इस सांप का नाम है सॉ-स्केल्ड वाइपर, इसे सबसे ज्यादा जान लेने वाला सांप माना जाता है.

इस सांप का नाम है बूम्सलैंग, ये जहरीला होने के साथ-साथ पेड़ के तने जैसा रंग बदलने में भी माहिर होता है.

बैंडेड क्रेट नाम का ये सांप कोब्रा के ही परिवार का होता है, इसका रंग काफी खास पीला और काला होता है.

किंग कोब्रा दुनिया का सबसे लंबा और जहरीला सांप है, इस कोब्रा का एक डंप इतना जहरीला है कि वो इससे हाथी को मार सकता है