क्या इंसान से तेज भागता है कोबरा सांप? कितनी है टॉप स्पीड, कितने साल जिंदा रहता है

किंग कोबरा (King Cobra) की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है. भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक किंग कोबरा पाया जाता है और टॉप 4 विषैले सांपों में शुमार है.

कोबरा अपनी स्पीड के लिए भी जाना जाता है. यह जितनी तेज प्लेन सतह पर भागता है, उतनी ही तेज उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलता है

दुनिया के सबसे तेज भागने वाले सांपों की बात करें तो नंबर एक साइडविंडर आता है. एक तरीके का पिट वाइपर स्नेक है, जो साउथ वेस्ट अमेरिका और मेक्सिको के तमाम हिस्सों में पाया जाता है.

साइडविंडर मुख्य तौर पर रेगिस्तानी इलाकों में रहता है. यह करीब 29 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकता है

सबसे तेज भागने वालों सांपों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है ब्लैक मांबा. जिसकी स्पीड 19 किलोमीटर प्रति घंटे की होती है. यह मैदानी इलाकों में बहुत तेजी से भागता है.

किंग कोबरा की बात करें तो यह 18 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भाग सकता है. एक इंसान की औसत रनिंग स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटे होती है.

इस लिहाज से किंग कोबरा की स्पीड इंसान से ज्यादा है. हालांकि उम्र, फिटनेस इत्यादि के लिहाज से कुछ इंसानों की स्पीड और ज्यादा भी हो सकती है.

State with Most Snakes : भारत के इस राज्य के हर घर में रेंगते दिखेंगे कोबरा, यहां  पाए जाते हैं सबसे ज्यादा सांप…