Jwala Gutta Birthday Special : बैडमिंटन की ‘विवादित क्वीन’ जिसने 13 बार जीती नेशनल चैंपियनशिप, फिल्मों में भी आजमाया हाथ

ज्वाला गुट्टा एक भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने मिश्रित और महिला युगल दोनों में अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। ग्लैमर और विवाद की पुरानी रिश्तेदारी मानी जाती है

भारत में आमतौर पर क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता देखने को मिलता है। ग्लैमर में ग्लैमर चिपकता नजर आता है। लेकिन आज हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं उसका क्रिकेट के बजाय बैडमिंटन से ताल्लुक है

ग्लैमर और विवाद की पुरानी रिश्तेदारी मानी जाती है, इसलिए वह विवादों में भी घिरी रही हैं। जी हां, भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा आज यानी शनिवार 07 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं

बैडमिंटन की दुनिया में ज्वाला अपने बेबाकी और आक्रामक खेल के लिए फेमस है। वह कोर्ट के बाहर भी कई विवादों से घिरी रही हैं। उन्होंने नेशनल कोच गोपीचंद के साथ विवाद की वजह से भी सुर्खियों में रही थीं

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के पिता एम. क्रांति तेलुगु और मां येलन चीन से हैं। ज्वाला गुट्टा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हैदराबाद से की थी। वहीं से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। बाएं हाथ से बैडमिंटन खेलने वालीं ज्वाला गुट्टा ने छोटी उम्र में ही खेल जगत में अपना नाम बना लिया था।

टेनिस में रूचि 6 साल की उम्र में ज्वाला गुट्टा ने बैडमिंटन रैकेट पकड़ा था। लेकिन, उससे पहले वह टेनिस खेलना पसंद करती थीं। ज्वाला ने देश के लिए साल 2011 में लंदन विश्व चैंपियनशिप में महिला डबल्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था

जबकि 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में ज्वाला ने महिला डबल्स में गोल्ड मेडल जीता था और मिक्स्ड डबल्स का सिल्वर मेडल। 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत और 2006 के मेलबर्न गेम्स में कांस्य पदक भी जीता था।