नशीली आंखें, छरहरा बदन... ओलंपिक की इस स्विमर को देखकर कहेंगे- 'जलपरी है ये

वेरिफाइड हो या नॉनवेरिफाइड X यूजर्स सब ये लिखने लगे- 'ये पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो (Luana Alonso) हैं. अगर लुआना को ओलंपिक से बाहर करने का फैसला उनकी खूबसूरती के आधार पर लिया गया है, तो यह फैसला न केवल विवादास्पद बल्कि अस्वीकार्य भी है.

पैराग्वे की तैराक लुआना अलोंसो (Luana Alonso), जो ओलंपिक गांव से अपने विवादास्पद EXIT के लिए सुर्खियों में आई थीं. वो अपने होम कंट्री के बजाय अमेरिका की तरफ से ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहती थीं.

पराग्वे के डिजिटल आउटलेट HOY के मुताबिक 20 साल की अलोंसो (Luana Alonso Photo) इसलिए अमेरिका को रिप्रेजेंट करना चाहती थीं क्योंकि उन्होंने कभी वहां पर पढ़ाई की थी.

वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी की चुलबुली छात्रा लुआना अलोंसो (Luana Alonso) ने यहां 2021-2022 में अपनी तैराकी का जलवा दिखाया था. लुआना ने दक्षिणी मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी (SMU) की ओर से कंपटीशन जीता था

कुछ अक्ल के तेज लोगों ने ये तक लिख दिया कि पेरिस ओलंपिक तो 11 अगस्त को खत्म हो रहे हैं, लेकिन उससे काफी पहले ही लुआना अलोंसो (Luana Alonso) को ओलंपिक विलेज में अलॉट रूम खाली करने को कह दिया.

19 मार्च 2004 को जन्मीं लुआना (Luana Alonso) 18 साल से स्विमिंग कर रही हैं. उनके इमोशंस से लोग खुद को कनेक्ट कर रहे हैं. आपको बताते चलें कि लुआना ने दो साल की उम्र में तैराकी को अपना हमसफर बना लिया था.

'कुछ तो लोग कहेंगे.... लोगों का काम है कहना'... फिलहाल तो आप Luana Alonso के अलावा ओलंपिक खेल गांव की हर हंसती, खिलखिलाती रंगीन तस्वीर को फ्रांस सरकार की अधिकारिक वेबसाइट खंगाल कर देख सकते हैं.