सांपों को बर्दाश्त नहीं होता इन चीजों का गंध, सूंघते ही भाग जाते हैं दूर

साँपों के सामने आने की कल्पना से भी लोग सिहर जाते हैं. आखिर इस जीव को सुरक्षित रूप से कैसे दूर भगाएँ?

यूं तो सांप किसी को हानि नहीं पहुंचाता लेकिन खतरा भांपते ही अपने पास आत्मरक्षा के हथियार के रूप में घातक जहर का इस्तेमाल करता है.

ऐसे में साँप खतरनाक जानवर बन जाते हैं और लोग समझते हैं कि वो बदला लेने वाला खूंखार जीव है.

लोगों में सांपों का डर बना हुआ है. सांपों से हर कोई दूर रहना चाहता है, लेकिन सांपों को सुरक्षित रूप से कैसे भगाया जाए?

क्या इस दुनिया में ऐसी कोई चीज़ है जिसकी गंध से सांप दूर भाग सकते हैं? इसका जवाब हम आपको देते हैं.

एक यूज़र ने बताया सांप मिट्टी के तेल की गंध बर्दाश्त नहीं कर सकते और उसके पास भी नहीं आते.

हालांकि एनिमल वेबसाइट एज़-एनिमल में 14 चीजें बताई गई हैं, जिन्हें सूंघते ही सांप चलते बनते हैं. इनमें लहसुन और प्याज़ प्रमुख हैं.

इसके अलावा, पुदीना, लौंग, तुलसी, दालचीनी, सिरका, नींबू और सबसे महत्वपूर्ण अमोनिया गैस भी हैं.

King Cobra कहां छिपाता है अपनी नागमणि ?

Snake Facts : किसानों ने सांपों को भगाने के लिए एक अजीब सी तकनीक का इज़ाद कर लिया है, लोग कह रहे हैं वाह भाई…