Sunidhi Chauhan Birthday: 14 साल बड़े डायरेक्टर से शादी... हिंदू से बनीं मुस्लमान और फिर तलाक

अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीतने वाली सिंगर सुनिधि चौहान इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं

सिंगर की प्रोफेशनल लाइफ भले ही जगमगाती हो, लेकिन पर्सनल लाइफ में काफी दर्द झेल चुकी हैं

सिंगर की पहली शादी टूटने के बाद वह बेहद परेशान थीं. फिर कुछ साल बाद उनकी लाइफ में प्यार ने दस्तक दी. आज वह एक बेटे की मां भी हैं.

सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त साल 1983 को दिल वालों की दिल्ली में हुआ था. उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक था. सिंगर का पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता था

स्कूल कंप्लीट करने के साथ ही उन्होंने संगीत की भी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. सिर्फ 4 साल की उम्र में सुनिधि ने एक लोकर इवेंट में पहला गाना गाया था

उनके इस टैलेंट को टीवी एंकर तबस्सुम ने देखा और उनके पेरेंट्स को राय दी की वो इस फील्ड में उन्हें आगे बढाएं.

सुनिधि ने सबसे पहले साल 1996 में दूरदर्शन पर आने वाले सिंगिंग शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में हिस्सा लिया था

लता मंगेशकर के हाथों से ट्रॉफी लेने के बाद सुनिधि का सपना उड़ान भरने लगा था. इसके बाद वह  ‘लिटिल वंडर्स ट्रूप’ की लीड सिंगर के तौर पर नजर आईं थी