सफाई करने वाले का बेटा सुनील शेट्टी ऐसे बन गए करोड़पति, जानें लव स्टोरी

सुनील शेट्ठी. ये बॉलीवुड के उस अभिनेता का नाम है, जिन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में लंबी कतार लगाई जाती थी

सुनील शेट्ठी अपने अभिनय, स्टाईल और डॉयलाग्स बोलने के खास अंदाज के लिए हमेशा पसंद किए गए. इन सबसे अलग एक चीज और है, जो सुनील शेट्ठी को बाकी अभिनेताओं से अलग बनाती है

दमदार फिजीक, बेहतरीन एक्शन और जोरदार डायलॉग्स से सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी 11 अगस्त को जन्मदिन मनाते हैं

आज सुनील शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुके हैं, लेकिन, बचपन में वह एक्टर नहीं बल्की क्रिकेटर बनना चाहते थे. बता दें

सुनील शेट्टी सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री का ही नहीं बल्की होटल इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं. ऐसे में आज एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें

सुनील शेट्टी ने 1992 फिल्म ‘बलवान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.लेकिन, 1994 में आई ‘मोहरा’ ने उन्हें खास पहचान दिलाई. इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और रवीना टंडन अहम भूमिका में थे

इसके बाद सुनील शेट्टी ‘गोपी किशन’ में डबल रोल में नजर आए. जो कि बड़ी हिट साबित हुई. फिल्म ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’, ‘हेरा फेरी’ ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया

सुनील शेट्टी के पिता ने सफाई कर्मचारी का काम छोड़कर साउथ इंडियन रेस्टोरेंट खोला था. मुंबई में होने की वजह से वहां कई स्ट्रगलरर आया करते थे. सुनील भी पढ़ाई से फ्री होकर पिता का हाथ बंटवाया करते थे. जब ये बिजनेस ठीक ठाक चलने लगा तो उन्होंने कपड़े की दुकान भी डाली थी