कोबरा और किंग कोबरा में क्या फर्क? क्यों किंग कोबरा जहरीले कोबरा सांप को खा जाता है

कोबरा और किंग कोबरा का नाम भले मिलता-जुलता हो लेकिन दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. कोबरा 6-7 फीट लंबे होते हैं तो किंग कोबरा 20 फीट तक लंबा हो सकता है.

कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. अक्सर लोग कोबरा और किंग कोबरा को एक समझ लेते हैं. दोनों का नाम मिलता-जुलता है, पर इनमें जमीन आसमान का अंतर है

कोबरा और किंग कोबरा सांप की अलग-अलग प्रजातियां हैं. इंडियन कोबरा सांप की लंबाई औसत 6-7 फीट तक होती है. जबकि किंग कोबरा औसत 6 मीटर

Snake news : इन 5 साँपों की बात ही है कुछ निराली, सम्भल कर रहे हवा में उड़कर भी करते हैं अपने शिकार पर वार

भोजन के मामले में भी इंडियन कोबरा और किंग कोबरा में काफी फर्क है. इंडियन कोबरा (Indian Cobra vs King Cobra) का मुख्य भोजन चूहा, मेंढक, छिपकली, पक्षी इत्यादि हैं.

हीं, किंग कोबरा ऐसा शिकारी है जो दूसरे जीवों के अलावा दूसरे सांपों को भी अपना शिकार बना लेता है. जिनमें पाइथन और कोबरा सांप तक शामिल हैं

सरीसृप विशेषज्ञ कहते हैं कि किंग कोबरा के नाम के पीछे भी इसका भोजन ही. चूंकि यह छोटे-बड़े कोबरा सांप को निगल जाता है, इसलिये इसका नाम 'किंग' पड़ा

एक वयस्क किंग कोबरा पीला, हरा, भूरा या काले रंग का होता है. इनके शरीर पर अमूमन पीली या सफेद धारियां भी होती हैं. दूसरी तरफ, कोबरा का रंग भी इससे काफी मिलता-जुलता है

इंडियन कोबरा काले, भूरे, पीले, लाल या सफेद रंग के होते हैं. इनके फन के ऊपर वी की आकृति होती है.

State with Most Snakes : भारत के इस राज्य के हर घर में रेंगते दिखेंगे कोबरा, यहां  पाए जाते हैं सबसे ज्यादा सांप...