कोबरा से लड़ाई में क्यों हमेशा जीतता है नेवला

क्या आपको मालूम है कि नेवले का मुकाबला दुनिया के चाहे कितने ही खतरनाक सांप से हो जाए लेकिन उसमें हमेशा वही जीतेगा

सांप और नेवले की लड़ाई में जीत नेवले की होती है….और एक बड़ी बात ये भी है कि कोबरा अगर नेवले को लड़ाई में काट ले तो काफी हद तक उस पर उसके जहर का कोई असर नहीं होता.

करीब 3 फीट लंबा भारतीय ग्रे नेवला दुनिया के सभी नेवलों से आकार में बड़ा होता है. इसे बड़ा जंगली नेवला भी कहते हैं. इसे देखते ही कोबरा तक दूर भागता है

भारतीय नेवला जब सांप से लड़ता है तो उसकी तकनीक ऐसी होती है कि उसमें सांप कभी पार ही नहीं सकता. तकनीक सरल है- वो सांप पर निंजा की गति से छलांग लगाता और खुद को बखूबी बचाता भी है

कोबरा बार बार दंश मार रहा हो तभी ये संकट में आ जाता है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है. वैसे असल में ये सांप के काटे जाने से बचता है तो अपनी निंजा चालों से ही

कोबरा के साथ लड़ाई में नेवला अपने फर को फुलाकर आकार को दोगुना दिखने लगता है, जिससे कोबरा के लिए उस पर हमला करना कठिन हो जाता है

सांप के लिए उस पर वार करना मुश्किल हो जाता है. कहना चाहिए कि ये एक निडर शिकारी और हमलावर है,

नेवले पर सांप के जहर असर नहीं करता. उनके शरीर में कई ऐसी चीजें होती हैं जो कोबरा से काटने पर उन्हें बचा लेती हैं.