Thursday, September 19, 2024
क्रिकेट

WCL फाइनल में एक बार फिर से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धोया… 

वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पहले सीजन का खिताब भारत ने जीत लिया है. मालूम हो कि 13 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में इंडियन चैम्पियंस ने युवराज सिंह के नेतृत्व में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया. मालूम हो कि पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवरों में 156/6 का काफी बेहतरीन स्कोर खड़ा किया. 

जिसके जवाब में भारत ने 5 विकेट से आसान जीत दर्ज करते हुए 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मालूम हो कि भारत की ओर से सिर्फ 30 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अंबति रायडू ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत टीम की शुरुआत सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और रायडू ने काफी शानदार की और पावरप्ले में पाकिस्तान के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए धमाकेदार शुरुआत की. 

See also  आखिर कैसे बंटेगी 125 करोड़ की प्राइज़ मनी भारतीय टीम में, कितना कटेगा टैक्स में पैसा... 

मालूम हो कि भारत के मुकाबले में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी को उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही. मालूम हो कि पाकिस्तानी टीम के विकेट एक छोर से गिरते रहे और दूसरे छोर पर शोएब मलिक ने अपनी टीम के लिए एंकर की बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.