Thursday, September 19, 2024
टीवी शो & सीरियलमनोरंजनविडियोज़

ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर भन्ना देगी आपका दिमाग, आंखें खोलने वाला है क्लाइमैक्स, देख नहीं कर पाएंगे अपनों पर भरोसा

मनोज बाजपेयी एक बेहतरीन दमदार कलाकार हैं. ऐसे में अगर वो किसी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म हो, तो उसका मजा दोगुना होना तो लाजमी है. ऑडियंस के बीच वैसे भी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ‘दृश्यम’, ‘अंधाधुन’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्में तो ऑडियंस के दिल और दिमार पर पहले से ही बैठी हुई है. यहां हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इन फिल्मों दोगुना एंटरटेन करेगी.

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर शॉर्ट फिल्म को शायद ही आपने कभी देखा होगा! इस फिल्म को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे की समाज ऐसे भी लोग रहते हैं, जो आपके साथ अच्छे होते हुए भी ऐसा कांड कर देंगे, जिससे आप चौंक जाएंगे. तो आइए जानते हैं इस बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के बारे में…

See also  Tv Actress Ohanna Shivanand : कभी दिल मिल गए सीरियल से फेमस हुई थी यह एक्ट्रेस, अब फैंस फिर से देख हुए परेशान, बोले कुछ गड़बड़ है

मनोज बाजपेयी स्टारर यह एक शॉर्ट फिल्म है. यह फिल्म मात्र 19 मिनट की है. इसे आप कहीं आते-जाते और ट्रैवल के दौरान बड़ी आसानी से मुफ्त में देख सकते हैं. फिल्म का नाम ‘कृति’ है.

साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘कृति’ में मनोज बाजपेयी के अलावा राधिका आप्टे और नेहा शर्मा है. इसमें एक मर्डर मिस्ट्री है. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको हैरान चौंका देगा. इसे शिरीष कुंदर ने डायरेक्ट किया है. 

फिल्म में आपको डरावने सींस देखने को मिलेंगे. इसके किरदार आपका ध्यान खींचते हैं और आपको सोचने पर मजबूर कर देंगे. फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार एक मानसिक बीमारी से जूझता है. 

See also  अब रवि बिश्नोई ने चीते से भी तेज दौड़कर लपका ऐसा अद्भुत कैच, हर कोई रह गया हैरान... 

मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम सपन है. राधिका आप्टे उनकी साइकेट्रिस्ट दोस्त है, जो मानती हैं कि यह सब सपन की कल्पना है. सपन की प्रेमिका कृति की भूमिका नेहा शर्मा निभा रही हैं, जो शक के दायरे में है.

कुल मिलाकर, ‘कृति’ दिलचस्प है, जिसमें दिखाया गया है कि अगर सही तरीके से मैनेज न किया जाए तो इमेजिनेश कैसे जोखिम भरी हो सकती है. अंत दिलचस्प है. इसके क्लाइमैक्स में फिल्म का टाइटल समझने में मदद करता है.

‘कृति’ 2016 में हिंदी में बनी एक शॉर्ट फिल्म है. इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म के यूट्यूब पर आते ही हंगामा मचा था. नेपाल के एक युवा फिल्म निर्माता- अनिल न्यूपाने ने कहा कि फिल्म ने उनकी शॉर्ट फिल्म बॉब की कॉपी है, जिसे उन्होंने अक्टूबर 2015 में दोस्तों और परिवार के साथ वीमियो पर निजी तौर पर शेयर किया था. 

See also  Munmun Dutta Net Worth : करोड़ों की मालकिन है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘बबीता जी’, एक एपिसोड की लेती है इतनी फीस... 

Source