Thursday, September 19, 2024
अजब-गजबविडियोज़

King Cobra : कर्नाटक के एक घर के किचन में 12 फुट लंबा किंग कोबरा घुसा, वायरल हुआ वीडियो… 

साँपों से किसे डर नहीं लगता, डर का तो आलम ये हैं कि देखना तो दूर कोई नाम भी ले लेता है तो डर के मारे लोगों की घिघ्घी बँध जाती है. मालूम हो कि पूरी दुनिया में साँपों की अनगिन प्रजातियां पाई जाती है. अपने देश भारत में भी तरह-तरह के साँप पाए जाते हैं. भारत में साँपों की अधिक प्रजाति मध्य प्रदेश में मिलती है. यहां लोग साँप को भगवान मान कर पूजते है लेकिन जब यही भगवान देखते हैं तो डर के मारे थरथर कांपने लगते हैं और फिर अपनी जान बचाने के लिए साँपों को मारने से भी गुरेज नहीं करते. 

साँपों का डर क्या है ये तो पूरी दुनिया जानती है. दहशत से लोग वो भी कर गुजरते हैं जो उन्हें नहीं करना होता है कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों सामने आ रहा है जिसमें एक घर के अंदर से एक दो नहीं पूरे बारह फिट लम्बा साँप मिला है सोचिए जब घर के लोगों ने उसे देखा होगा तो उनकी क्या हालत हुई होगी. 

मामला कर्नाटक के चिकमगलूर से सामने आ रहा है जिसमें एक घर के किचन से एक 12 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा मिला। दरअसल कर्नाटक के चिकमगलूर के एक घर के किचन में 12 फीट लंबा किंग कोबरा छिप गया था. जब घर में रहने वाले परिवार के लोगों की नजर उसपर पड़ी तो उन लोगों के तो होश ही उड़ गए.