Thursday, September 19, 2024
टेक और ऑटो

इस शहर के लोगों ने पीछे छोड़ा मुंबई और दिल्ली के लोगों को, इलेक्ट्रिक कार की रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी… 

Bengaluru Leads Electric Car : भारत में इलेक्ट्रिक कार कल्चर को अपनाने के मामले में बेंगलुरु ने साल 2023 में दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। मालूम हो कि बेंगलुरु में पिछले साल 8,690 इलेक्ट्रिक कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में साल-दर-साल 121.2 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शा रहा है, क्योंकि मालूम हो कि भारतीय बाजारों में साल 2022 में महज 2,479 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 

गौरतलब हो कि ऑटोमोटिव बिजनेस इंटेलिजेंस फर्म ने ऐसा दावा किया कि पूरे भारत में पिछले साल कुल 87,927 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जो साल 2022 की तुलना में 143.7 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि को दर्शाता है। मालूम हो कि इलेक्ट्रिक कार रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या के मामले में दिल्ली साल 2023 में 8,211 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद, मुंबई और पुणे क्रमशः 6,408 यूनिट, 5,425 यूनिट और 3,991 यूनिट के साथ तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज है गौरतलब हो कि साल 2022 में मुंबई सबसे अधिक ईवी रजिस्टर्ड करने के साथ टॉप पर काबिज हुआ था। 

See also  Toyota Corolla Cross SUV : आ गई टोयोटा की नई प्रीमियम लुक वाली कार, फीचर्स और पावरफुल इंजन का हर कोई हो रहा दीवाना

चूंकि साल 2022 में कुल 4,745 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ था। वहीं दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद क्रमशः 3,748 यूनिट, 2914 यूनिट, 2,479 यूनिट और 2,225 यूनिट्स के साथ टॉप-5 शहरों में शामिल थे। यही आकड़ा साल 2020 और 2021 में दिल्ली और मुंबई क्रमशः 4,42 यूनिट और 1,700 यूनिट इलेक्ट्रिक कारों के रजिस्ट्रेशन के साथ टॉप पर था। इन आंकड़ों को देखने से साफ पता चलता है कि भारत में इलेक्ट्रिक कार रजिस्ट्रेशन की स्पीड काफी तेजी से बढ़ रही है। 

कोबरा-करैत भूल जाइए, यह है दुनिया का सबसे जहरीला सांप, इसका काटा पानी भी नहीं मांगता Krait Snake facts : King Cobra नहीं बिस्तर पर चढ़कर डंसता है ये सांप Sona Dey के MMS वीडियो पर 7 चौंकाने वाले तथ्य जो आपको जानने चाहिए India’s Cheapest Smartphone Market : देश का सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट, जहां थोक के भाव मिलता है हर डिवाइस Bollywood Actress Face Nepotism : नेपोटिज्म का किया सामना, हाथ से निकलीं कई बड़ी फिल्में, फिर भी नहीं मानी हार Trisha Kar Madhu का नया वीडियो वायरल, ब्लैक साड़ी पहन हाथ में पकड़ा छाता … Malaika Arora Father Suicide : मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने किया सुसाइड, छठी मंजिल से कूदकर दी जान Shriya Saran Birthday : ‘दृश्यम’ की हिरोईन का ग्लैम Look, 41 में 21 वाली Fitness देख चकरा जाएगा सिर! Ishant Sharma Pratima Singh Love Story : स्टार क्रिकेटर की गजब लव स्टोरी, पहली ही नजर में गर्लफ्रेंड को मान लिया पत्नी Catherine Tresa Birthday : इस फिल्म में दिखेगा कैथरीन ट्रेसा का अबतक का सबसे ग्लैमरस अंदाज गणपति पूजा करते अक्षरा सिंह ने मोनालिशा के साथ अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो पोस्ट की। Reem Shaikh Birthday : बर्थडे से पहले हादसे का शिकार हुई एक्ट्रेस, चेहरे पर आए निशान, लिखा इमोशनल नोट TV की वो 9 हसीनाएं जो पहले दिखती थीं बिल्‍कुल अलग, जैसे-जैसे वक्त बदला… इनके नैन-नक्‍श भी बदल गए! Jwala Gutta Birthday Special : बैडमिंटन की ‘विवादित क्वीन’ जिसने 13 बार जीती नेशनल चैंपियनशिप, फिल्मों में भी आजमाया हाथ Radhika Apte: पर्दे पर जितनी बोल्ड; पीछे उतनी ही प्राइवेट, एक्टर को इसलिए जड़ दिया था थप्पड़ पाकिस्तान की 10 खूबसूरत महिलाएं, Photos देखते ही दिल हार बैठेंगे 28 साल की एक्ट्रेस के घर IT ने मारा था छापा, 21 की उम्र में टूट गई थी सगाई, बिजनेसमैन की हैं बेटी वॉन्टेड एक्ट्रेस आयशा टाकिया की वो तस्वीरें, जिनके कारण इंस्टाग्राम करना पड़ा डिलीट कोबरा खुद अपने जहर से क्यों नहीं मरता? इंसानों के लिए काल..और खुद के लिए वरदान 8 साल की हुई शाहिद कपूर-मीरा राजपूत की लाडली मीशा, बेटी को हवा में उछालते दिखे एक्टर तो मां ने खिंचवाई ऐसी फोटो