Thursday, September 19, 2024
बॉलीवुडमनोरंजनविडियोज़

Kalki 2898 AD : ‘कल्कि’ में इन 6 लोगों ने कैमियो देखकर दर्शकों में आग लगा दी… 

आज यानी कि 27 जून की सुबह से लगातार सोशल मीडिया पर Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Haasan और Deepika Padukone की Kalki 2898 AD ट्रेंड कर रही है. यूजर्स एक दूसरे के साथ फिल्म की क्लिप्स को शेयर कर रहे हैं. फिल्म से जुड़ी जानकारियों को आपस बांट रहे हैं जैसे कल्कि में किन एक्टर्स ने अपना कैमियो दिया है, उनके नाम और फोटोज़ लगातर सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट कर रहे हैं. वहीं मालूम हो कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि’ में न सिर्फ एक्टर्स ने कैमियो ही किया, बल्कि दर्शकों के कुछ और भी जबरदस्त सरप्राइज़ है. 

#1. दुलकर सलमान – Dulquer Salmaan

https://twitter.com/Abu_John_K/status/1806158035137839206?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1806158035137839206%7Ctwgr%5Ecf5ea2ccec7b636247a0b282cb20ebe55db446f3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ndtv.com%2Fentertainment%2Fso-this-happened-dulquer-salmaans-cameo-appearance-in-kalki-2898-ad-the-internet-cant-keep-calm-5979656

मालूम हो कि बहुप्रतीक्षित फिल्म Kalki 2898 AD में भैरवा नाम के अनाथ का किरदार प्रभास ने निभाया है. भैरवा अपनी कहानी सुनाते हुए बताता है कि उसे कैप्टन नाम के एक आदमी ने पाल-पोसकर बड़ा किया और दुनियादारी सिखाई. मालूम हो कि उसी कैप्टन का रोल दुलकर ने निभाया है. फिल्म में दुलकर सलमान फ्लैशबैक सीक्वेंस में दिखाई देते हैं. 

See also  ये मशहूर अभिनेत्री शादी से पहले ही बनी 8 साल की बेटी की मां बनीं बताया- अब जो पैदा होगा वो उनका दूसरा बच्चा होगा... 

#2. मृणाल ठाकुर – mrunal thakur

फिल्म ‘कल्कि’ की कहानी में जिस दुनिया को दिखाया जा रहा है उसकी हवा दूषित है. यहां तक कि उस दुनिया में गंगा नदी भी सूख चुकी है. इसके साथ ही पूरी दुनिया दो हिस्सों में बंट चुकी है – एक है काशी तो दूसरा है कॉम्प्लेक्स. मालूम हो कि काशी वाले हिस्से में नॉर्मल लोग रहते हैं. वहीं कॉम्प्लेक्स वाले हिस्से को जन्नत की तरह बनाया गया है जहाँ साफ हवा, पौष्टिक खाना और पीने का पानी, सब कुछ उपलब्ध है. मालूम हो कि कॉम्प्लेक्स में उन महिलाओं को जो गर्भ धारण कर सकती है एक खास मिशन के तहत लाया जाता है उन्हीं महिलाओं में अदिति भी है. इसी अदिति का किरदार मृणाल ने निभाया है. 

See also  रोहित शर्मा की अटक गई थी सांसे सूर्यकुमार यादव को कैच लेते देखकर, वायरल हुआ Video... 

#3. राम गोपाल वर्मा – ram gopal verma

View this post on Instagram

A post shared by RGV (@rgvzoomin)

मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जिन्होंने ‘सत्या’ और ‘कंपनी’ जैसी फ़िल्में बनाई है कल्कि में चिंटू नाम का किरदार निभाया है. मुख्य किरदार भैरवा चिंटू के बारे में बताता है कि पूरे काशी में एक चिंटू ही है जो सबसे अच्छा खाना बनाता है. 

#4. विजय देवेरकोंडा – Vijay Deverakonda

सबसे जबरदस्त सरप्राइज़ तो विजय देवेरकोंडा ने दिया है हालाँकि सोशल मीडिया में लंबे समय से ये खबरें आ रही थीं कि विजय देवेरकोंडा ने ‘कल्कि’ के लिए शूटिंग की है. लेकिन मेकर्स ने कभी भी खुद से आगे आकर इस बात को नहीं स्वीकारा किया. हालांकि अब कन्फर्म हो गया है वहीं मालूम हो कि फिल्म के सेकंड हाफ में विजय की एंट्री रथ पर सवार, हाथ में गांडीव थामे कुंती-पुत्र अर्जुन के रूप में होती है. 

See also  'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण को देख हर कोई फिदा हुआ अभिनेत्री पर, सोशल मीडिया पर छाया जादू... 

#5. एसएस राजामौली – S S Rajamoli

‘बाहुबली’ बनाने वाले और प्रभास के करियर की दशा-दिशा हमेशा के लिए बदलने वाले राजामौली ने भी फिल्म में जबरदस्त कैमियो दिया है. 

#6. ब्रह्मानंदम – Brahmanand

वहीं साउथ इंडियन सिनेमा के धाकड़ कॉमेडियन और अभिनेता ब्रह्मानंदन के बिना तो शायद ये फिल्म पूरी ही नहीं होती. मालूम हो कि ब्रह्मानंदन ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कल्कि’ में भैरवा के मकान-मालिक का किरदार निभाया है.