Saturday, November 9, 2024
Covid Deaths case
राजनीति

मोदी सरकार अपने जवाब में बताया, भारत में सरकारी आंकड़े से 8 गुना ज्यादा हुई कोरोना काल में मौतें… 

Covid Deaths news : क्या सच में भारत में 12 लाख से ज्यादा मौतें कोरोना महामारी के पहले चरण में हुई थीं? एक बार फिर से ये सवाल मुंह उठाकर खड़ा हो गया है. दरअसल अपनी स्टडी में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे ने इस बात को लेकर दावा किया है कि केंद्र सरकार के आधिकारिक आंकड़े से आठ गुना ज्यादा 2020 में कोविड-19 से मौतें हुई थी. 

मालूम हो कि इससे पहले ठीक 3 तीन साल पहले भी जुलाई 2021 में भी एक अमेरिकी सर्वे में ये दावा किया गया था कि जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच भारत में कोरोना से करीब 50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. मालूम हो कि उक्त सर्वे को वॉशिंगटन के सेंटर फॉर ग्‍लोबल डिवेलपमेंट ने क‍िया था. वहीं 2020 में कोरोना से करीब 1 लाख 48 हजार लोगों की मौत हुईं थीं, ऐसा भारत सरकार का आधिकारिक दावा किया गया था. 

See also  Lok Sabha Election 2024 : Neha Sharma लोकसभा चुनाव चुनाव में पिता की हार से हुई डिप्रेस, कहा कुछ ऐसा... 

जबकि हालिया स्डटी में दावा किया गया है कि भारत ने 2019 की तुलना में 17 फीसदी अधिक (11.9 लाख) लोगों की मौत हुई थी. मालूम हो कि भारत सरकार के अधिकारिक कोविड डेथ डाटा से NFHS की रिपोर्ट हो या CGD की, दोनों की स्टडी रिपोर्ट मेल नहीं खाती. क्योंकि भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोविड-19 से 5.33 लाख लोगों की मौत हुई है.