Thursday, November 21, 2024
IND vs SL
क्रिकेट

तो भारत की ओर से पहले टी20 में ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज, बल्ले से उड़ाता है सामने वाले की धज्जियाँ… 

IND vs SL : आगामी 27 जुलाई शाम 7:00 बजे से भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा. मालूम हो कि इस टी20 सीरीज से भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की कमान पहली दफा श्रीलंका के खिलाफ संभालेंगे. मालूम हो कि भारत के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मौका दिया गया है. 

ऐसे में प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन किसी भी तरह से आसान नहीं होने वाला है. मालूम हो कि टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपना कहर मचाने के लिए बेताब हैं. ग़ौरतलब हो कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उपकप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल उतरेंगे. मालूम हो कि पल भर में मैच पलटने में यशस्वी जायसवाल माहिर हैं. 

यशस्वी जायसवाल पहले भी यह साबित भी कर चुके हैं कि वह अपने आप में कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. काफी तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखने वाले यशस्वी जायसवाल जब अपना बल्ला चलाते हैं तो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं. मालूम हो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ खूब जमेगी. मालूम हो कि टीम इंडिया का ये लेफ्ट हैंड और राइट हैंड ओपनिंग कॉम्बिनेशन हमेशा से सुपरहिट साबित रहा हैं.

See also  जब सहवाग ने दिया था क्लार्क को मुँहतोड़ जबाव, कहा था बच्चे जितनी तुम्हारी उम्र है उससे कहीं ज्यादा सचिन के शतक...