म‍िड‍िल क्‍लास के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री की सबसे बड़ी घोषणा, Income Tax में भी क‍िया यह बड़ा बदलाव… 

budget-2024-for income tax

Budget 2024 : व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी 3.0 सरकार के पहले बजट में सैलरीड क्‍लास के ल‍िए बहुत बड़ी घोषणा की है. मालूम हो कि लंबे समय से टैक्‍स स्‍लैब के बदलाव की मांग कर रहे म‍िड‍िल क्‍लास को सरकार ने राहत दी है. व‍ित्‍त मंत्री ने संसद में बजट पेश करने के दौरान घोषणा क‍ि है न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम को सरकार की ओर से सरल क‍िया जा रहा है. 

मालूम हो कि  दो त‍िहाई टैक्‍स पेयर न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के अंतर्गत आए हैं इसलिए व‍ित्‍त मंत्री ने न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के तहत स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन की ल‍िमिट को 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया है. हालांकि वित्त मंत्री ने ये भी बताया है क‍ि इस बदलाव से सरकार को 37000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. लेकिन 4 करोड़ टैक्‍सपेयर्स को सीधा फायदा सरकार की तरफ से क‍िये गए इस बदलाव से होगा. मालूम हो कि न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के टैक्‍स स्‍लैब को लेकर भी व‍ित्‍त मंत्री ने बदलाव क‍िया है. अब नए बदलाव के तहत 3 लाख रुपये तक की आमदनी पर जीरो टैक्‍स न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम में देना होगा. 

वहीं ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम (Old Tax Regime) वालों को क‍िसी प्रकार की राहत व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से नहीं दी गई है. ओल्‍ड र‍िजीम में क‍िसी तरह का बदलाव स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन को लेकर नहीं क‍िया गया है. यानी ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम के तहत 50000 रुपये का ही स्‍टैंडर्ड ड‍िडक्‍शन जैसे मिलता था मिलेगा. इसके अलावा सरकार की तरफ से हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीम‍ियम और 80सी को लेकर अभी क‍िसी प्रकार की घोषणा नहीं की है.