Saturday, September 21, 2024
बिजनेस

बजट के बाद आज से LPG सिलेंडर हुआ महंगा, दिल्ली से पटना तक बढ़ा सिलेंडर का रेट… 

LPG Price Hiked 1 August : बजट के बाद आज यानी कि 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर के रेट एक बार फिर से बढ़ गए हैं। ये बढ़े हुए रेट दिल्ली से पटना और श्रीनगर से चेन्नई तक लागू हो चुके हैं। मालूम हो कि आज 1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने 8.50 रुपये तक की बढ़ोतरी आज से कर दी है। 

अब इस बढ़े हुए रेट के कारण दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर आज यानी 1 अगस्त से 6.50 रुपये, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 8.50 रुपये, मुंबई में 7 रुपये और पटना में एलपीजी सिलेंडर 8 रुपये महंगा हो जाएगा। मालूम हो कि यह बढ़ोतरी केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है। अब आज से कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1652.5 रुपये का मिलेगा। मालूम हो कि ठीक एक महीने पहले यानी कि एक जुलाई को इंडेन का यही सिलेंडर 1646 रुपये का आ रहा था। 

See also  DA Hike Of Bank Employees : नयी सरकार ने बैंक कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA Hike की घोषणा...

हालांकि अभी भी 6.50 रुपये की मामूली वृद्धि ही की गई है। मालूम हो कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। मालूम हो कि अभी भी 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये का ही आएगा वहीं, 10 किलो वालो कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर 574.5 रुपये में ही उपभोक्ताओं को मिलेगा।