Thursday, September 19, 2024
टेक और ऑटो

Innova Crysta Hycross Glanza : इस SUV ने बदल दी Toyota की किस्मत, 28 kmpl की माइलेज वाली इस SUV की बिक्री में 119 फीसदी की हुई बढ़ोतरी… 

Innova Crysta Hycross Glanza : देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टोयोटा की एसयूवी बन गई है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने कंपनी की टॉप सेलिंग इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस के साथ ही ग्लैंजा को भी पीछे छोड़ दिया है। मालूम हो कि 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मिल रहीं है। 

वहीं अपनी पावरफुल एसयूवी और प्रीमियम एमपीवी के लिए जानी जाने वाली टोयोटा किर्लोस्कर हाल के वर्षों में हाइब्रिड कारें लॉन्च कर उपभोक्ताओं को एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक विकल्प दे चुकी हैं कि टोयोटा कार खरीदने के लिए लोगों की भीड़ शोरूम में टूट पड़ती हैं। 

See also  इस कार की बुकिंग कंपनी के लिए बनी सिरदर्द! पहले ही 2 बार हो चुकी बंद बुकिंग, अब शुरू तो हुई लेकिन 13 महीने की है वेटिंग…

इन्हीं में से एक कार है अर्बन क्रूजर हाइराइडर, जो कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड विकल्प ले के साथ ही सबसे ज्यादा माइलेज वाली एसयूवी है। मालूम हो कि बीते जुलाई में इनोवा सीरीज की हाइक्रॉस और क्रिस्टा जैसी धांसू एमपीवी को हाइराइडर ने पीछे छोड़ दिया था। 

1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

बीते जुलाई में टोयोटा की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को सात हजार ग्राहकों ने खरीदा है।

2. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

वहीं बीते जुलाई में 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा तकरीबन 5 हजार ग्राहकों ने खरीदा है।

3. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 

See also  Ampere Magnus EX : लड़कियों के लिए आ गया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखकर उड़ जाएंगे होश... 

इसके साथ ही बीते जुलाई में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की हाइब्रिड एमपीवी इनोवा हाइक्रॉस को भी तकरीबन 5 हजार ग्राहकों ने खरीदा है।

4. टोयोटा ग्लैंजा

बीते जुलाई में टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा को भी तकरीबन 5 हजार ग्राहकों ने खरीदा है।

5. टोयोटा टाइजर

वहीं बीते जुलाई में टोयोटा की क्रॉसओवर एसयूवी टाइजर को तकरीबन 3 हजार ग्राहकों ने खरीदा है। 

6. टोयोटा फॉर्च्यूनर

बीते जुलाई में टोयोटा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक फॉर्च्यूनर को महज 2 हजार से कुछ अधिक ग्राहकों ने ही खरीदा है। 

7. टोयोटा रूमियन

बीते जुलाई में टोयोटा रूमियन किफायती एमपीवी और मारुति सुजुकी अर्टिगा का री-बैज्ड मॉडल करीबन 2 हजार ग्राहकों ने ही खरीदा है।

See also  Realme Narzo N55 : 12GB रैम और 128GB के जबरदस्त स्टोरेज के साथ मात्र रू 7,299 में जल्दी खरीदे 5G स्मार्टफोन... 

8. टोयोटा हाइलक्स

वहीं बीते जुलाई में टोयोटा की लाइफस्टाइल पिकअप हाइलक्स को मात्र 178 ग्राहकों ने ही खरीदा। 

9. टोयोटा कैम्री

इसक अलावा बीते जुलाई में टोयोटा की प्रीमियम सेडान कैम्री को को महज 126 ग्राहकों ने ही खरीदा। 

10. टोयोटा वेलफायर

इन सब के साथ ही बीते जुलाई में टोयोटा वेलफायर जो कि एक लग्जरी मिनी वैन है को महज 113 ग्राहकों ने ही खरीदा है।