Thursday, September 19, 2024
टेक और ऑटो

UPI payment without Internet : बिना नेट के भी हो सकता है UPI पेमेंट, बस ध्यान रखें इस Code को… 

जब से ऑनलाइन पेमेंट का दौर शुरू हुआ है तब से कभी न कभी हम सभी ऐसे हालात में एक बार जरूर ही पड़े होंगे जहां हमें भुगतान करना होता है, लेकिन इंटरनेट के सही से काम नहीं करने के फजीहत उठानी पड़ी है. मालूम हो कि यूपीआई (Unified Payments Interface) के बढ़ते इस्तेमाल के कारण कहीं न कहीं हम सभी ऑनलाइन भुगतान पर बहुत हद्द तक निर्भर हो चुके हैं, लेकिन कभी-कभी थोड़ी सी असुविधा हम सभी को खासा परेशान करती है, खासकर आपात स्थिति में. 

हालांकि हम सभी ये जानते हैं कि यूपीआई लेनदेन के लिए इंटरनेट का होना काफी जरूरी है, लेकिन एक ऑफ़लाइन तरीके की मदद से बिना इंटरनेट के भी यूपीआई से भुगतान किया जा सकता हैं. इसके लिए बस अपने मोबाइल फोन से आधिकारिक USSD कोड डायल करने की जरूरत होती है जिसके बाद आसानी से ट्रांसेक्शन किया जा सकता हैं. मालूम हो कि इस सर्विस को शुरू करने के लिए NPCI के द्वारा कहा गया है. मालूम हो कि इस सर्विस की मदद से बिना इंटनेट के भी पेमेंट किया जा सकता है. 

See also  Honda Activa Electric : होंडा का ये एक्टिवा सिंगल चार्ज में देगा 120km/h की रफ्तार, चलेगा 200 Km से भी अधिक, कीमत मात्र इतनी…

ये USSD कोड हैं *99# सर्विस जो विभिन्न बैंकिंग कार्य जैसे कि पैसे भेजना और प्राप्त करना, खाते का बैलेंस चेक करना, और यूपीआई पिन सेट करना या बदलना इन सभी कामों में काफी मददगार साबित होता है.  इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से लिंक किए गए मोबाइल नंबर से *99# डायल करना है जिसके बाद बैंकिंग सुविधाओं के मेनू अपने जरूरत के हिसाब से काम को चुनकर अपना बेकिंग काम आसानी से किया जा सकता है.