Thursday, September 19, 2024
अजब-गजबधार्मिक

पुरी जगन्नाथ मंदिर का प्राचीन खजाना आज 46 साल के बाद खोला गया, खजाने की सुरक्षा के लिए मौजूद हैं सांपों की फौज… 

Jagannath Temple : ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन के मौजूदगी में आज पुरी जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) का खजाना 46 साल बाद खोल दिया गया है. मालूम हो कि पुरी जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) के खजाने के आसपास सांपों की मौजूदगी की आशंका को लेकर मेडिकल टीम के साथ ही स्नेक हेल्पलाइन भी ख़ज़ाना खोलने के दौरान पूरे समय मौजूद रही. 

मालूम हो कि मंदिर का रत्न भंडार खोलने के बाद ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा है कि पहले तो खजाने से मिले जेवरातों व कीमती चीजों की सूची तैयार की जाएगी. मालूम हो कि ओडिशा CMO ने बताया गया है कि आज तकरीबन 46 साल के बाद 12वीं सदी के पूरी जगन्नाथ मंदिर के प्रतिष्ठित खजाना रत्न भंडार को खोल दिया गया है. अब सबसे पहले खजाने में मौजूद जेवरात और अन्य कीमती सामानों की सूची तैयार की जाएगी. 

See also  कुछ सांप ऐसे होते हैं जो नहीं देते हैं अंडे, देते हैं जीवित बच्चों को जन्म, जानिए सांप से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

गौरतलब हो कि दुनियाभर में रह रहे भगवान जगन्नाथ के भक्तों को कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन के अनुसार काफी समय से इस पल का इंतजार था. अब सबसे पहले सूची तैयार होगी उसके बाद आभूषणों की क्वालिटी की जांच की जायेगी और कीमती सामानों का वजन भी होगा.