Ampere Magnus EX : लड़कियों के लिए आ गया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखकर उड़ जाएंगे होश… 

Ampere Magnus EX

Ampere Magnus EX : आज के भागमदौड़ी वाली जिंदगी में हर कोई सुविधा चाहता है ऐसे में सबसे बड़ी सुविधा की बात होती है आने जाने की आसानी और इसके लिए अक्सर लोग बजट में किफायती स्कूटर की तलाश में रहते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए जो कम कीमत में स्टाइलिश, किफायती और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं उनके लिए  Ampere Magnus EX एक बेहतरीन विकल्प बनकर आ गया है। मालूम हो कि Ampere Magnus EX स्कूटर ना सिर्फ दिखने में ही शानदार और स्टाइलिश है, बल्कि यह सिंगल चार्ज पर Ampere Magnus EX स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज भी अपने उपभोक्ताओं को देता है। 

मालूम हो कि Ampere Magnus EX में 1200W BLDC का मोटर लगा हुआ है जो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड उपभोक्ताओं को देता है। इसके अलावा Ampere Magnus Ex स्कूटर 10 डिग्री ढलान पर भी आसानी से चढ़ने में कैपेबल है। Ampere Magnus EX कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है जो आपकी यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाती हैं। इनमें शामिल हैं जैसे कि कंपनी रोड साइड असिस्टेंस सर्विस अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाती है। इसके अलावा इसमें वर्चुअल बाउंड्री भी सेट किया जा सकता हैं। जिस बाउंड्री से स्कूटर के बाहर जाने पर उपभोक्ताओं को अलर्ट भी मिल जाएगा। 

See also  3 साल की वारंटी के साथ अब सिर्फ ₹11000 में अपना बनाएं Okaya Faast इलेक्ट्रिक स्कूटर को, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 160 km

इसे एंटी-थेफ्ट अलार्म कहा जाता है। इसके अलावा Ampere Magnus EX स्कूटर में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और टैकोमीटर के साथ शानदार डिजिटल डिस्प्ले भी उपलब्ध है। साथ ही Ampere Magnus EX स्कूटर एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न सिग्नल लाइट्स भी कम्पनी ने उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया है। वहीं स्कूटर में एक इनसाइड स्टोरेज भी सामान रखने के लिए दिया गया है। मालूम हो कि Ampere Magnus EX स्कूटर को महज 4 से 5 घंटे ही पूरी तरह से चार्ज होने में लगेगा। वहीं इस धांसू स्कूटर की एक्स-शोरूम की कीमत महज ₹94,900 है।