Tuesday, October 22, 2024
Hyundai Creta Beats Grand Vitara
टेक और ऑटो

ग्रैंड विटारा, सेल्टोस जैसे SUV को भी इस SUV की आँधी में छूट गए पीछे, एक बार फिर से बनी बिक्री में नंबर-1… 

Hyundai Creta Beats Grand Vitara : हमेशा से भारतीय ग्राहकों में मिड-साइज एसयूवी की डिमांड जबरदस्त रही है। मालूम हो कि बीते कुछ महीनों से इस सेगमेंट में लगातार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने अपना दबदबा बनाया हुआ है और एक बार फिर से बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री में हुंडई क्रेटा ने टॉप पोजीशन को हासिल कर ही लिया है। वायरल वीडियो

गौरतलब हो कि इस पूरे महीने के दौरान हुंडई क्रेटा ने  कुल 16,293 यूनिट एसयूवी की बिक्री हुई है। मालूम हो कि जनवरी, 2024 में ही कंपनी ने हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। अब अपनी लॉन्चिंग के मात्र 4 महीने के बाद ही हुंडई क्रेटा को 1 लाख यूनिट से अधिक की बुकिंग मिल गई है। वहीं बीते 6 महीनों में हुंडई क्रेटा ने 90,000 यूनिट से अधिक की एसयूवी बेच भी डाली है। वहीं देश की सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में मारुति सुजुकी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा दूसरे नंबर पर रही। वायरल वीडियो

मालूम हो कि पिछले महीने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को कुल 9,679 नए ग्राहक मिले हैं। जबकि एसयूवी सेल्टोस इस सेगमेंट में तीसरे नंबर पर बिक्री करने वाली SUV रही। मालूम हो कि पिछले महीने सेल्टोस ने कुल 6,306 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। जबकि चौथे नंबर पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में रही। वायरल वीडियो

See also  7 Seater Airbag Car : 9 एयरबैग वाली 7-सीटर कार की ऑनलाइन बुकिंग हुई शुरू, जल्दी करे बुक...