Bhaiyyaji Movie Review : मनोज बाजपेयी की भैया जी घिसी-पिटी और कमजोर स्टोरी बर्बाद स्क्रीनप्ले जबरदस्त कहानी, डायरेक्टर ने…

Bhaiyyaji Movie Review

हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘भैया जी’ मशहूर बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है। मालूम हो कि इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जबरदस्त एक्शन किया हैं। सवा दो घण्टे की ये फिल्म बीते शुक्रवार यानी कल ही रिलीज हुई है लेकिन समीक्षकों ने मनोज की इस फिल्म को 5 में से मात्र 2 स्टार रेटिंग दी है।

मनोज वाजपेयी की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की कहानी वैसे तो काल्पनिक हैं लेकिन इसके लिए बैकग्राउंड बिहार को चुना गया है। मालूम हो कि मनोज के इस फिल्म की कहानी बिहार के शहर सीतामंडी में बुनी गई है। फिल्म में राम चरण त्रिपाठी का किरदार मनोज बाजपेयी ने  निभाया है, जिसे लोग शहर के लोग भैया जी कहते हैं।

कहानी का केंद्र ये है कि एक जमाने में बिहार की पॉलिटिक्स में भैया जी का खूब दबदबा हुआ करता था लेकिन समय के साथ भैया जी ने सब कुछ शरीफ वाली जिंदगी शुरू की है पर ऐसा हुआ है कहीं एक बार गलत करने वाला निकल पाया है यहां भी दिल्ली में भैया जी के छोटे भाई की हत्या हो जाती है।फिर शुरू होती बदला लेने की कहानी।