Sunday, September 8, 2024
देश की खबरेंबिजनेसराजनीति

यहां जानिए क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता, बजट इफेक्ट सोना-चांदी, EV, मोबाइल हो गया सस्ता… 

Budget Kya Sasta Kya Mehnga : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. मालूम हो कि इस बजट को पेश करते ही लगातार सातवीं बार बजट पेश करने का रिकार्ड वित्त मंत्री ने बना लिया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई बड़ी-बड़ी घोषणाएं की है, इन घोषणाओं का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है.

क्या हुआ सस्ता बजट 2024 में:

1. सोना-चांदी- सस्ता

2. स्मार्टफोन- सस्ता

3. मोबाइल चार्जर- सस्ता

4. मोबाइल बैट्री- सस्ती

See also  Budget Session 2024 : संसद का बजट सत्र आज से, कल पेश होगा मोदी सरकार 2.0 का आखिरी अंतरिम बजट

5. इलेक्ट्रिक गाड़ियां- सस्ती

6. लीथियम बैटरी- सस्ती

7. कैंसर की दवाएं- सस्ती

8. प्लेटिनम- सस्ता

9. मछली का भोजन- सस्ता

10. चमड़े से बनी वस्तुएं- सस्ती

11. रसायन पेट्रो केमिकल- सस्ती

12. एक्सरे उपकरण- सस्ता

13. जूते चप्पल-सस्ते

14. 25 आवश्यक खनिज- सस्ते

क्या हुआ महंगा बजट 2024 में: 

1. हवाई सफर- महंगा

2. सिगरेट- महंगी

3. पीवीसी फ्लेक्स बैनर- महंगा

4. प्लास्टिक के सामान- महंगे

5. पेट्रोकेमिकल, अमोनियम नाइट्रेट- महंगा

मालूम हो कि मोदी 3.0 के पहले बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 4 प्रतिशत घटाने की घोषणा की है. मालूम हो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की इस घोषणा के बाद सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से घटाकर सिर्फ 6 प्रतिशत रह गई है. इस तरह बजट की घोषणा होने के बाद तुरन्त ही असर दिखते हुए सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 

See also  सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट किया पेश,10 ऐसी बातें की है कि हो गई किसानों की 'बल्‍ले-बल्‍ले'... 

इस बजट को संसद में पेश करने के साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मालूम हो कि साल 1959 से 1964 के बीच पांच पूर्ण बजट समेत एक अंतरिम बजट मोरारजी देसाई ने पेश किया था.